गोरखपुर: खजनी कस्बे में एक 50 वर्षीय राजगीर (श्रमिक) की सड़क के बीच कीचड़ युक्त गड्ढे में छलांग लगाने के बाद गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना खजनी कस्बे की सीबी सिंह गली की है। कुछ प्रत्यदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी है कि गिरते ही पन्नेलाल (50) के सिर में चोट आई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह ने बताया कि मृतक गड्ढे में छलांग लगाने के दौरान असंतुलित होकर गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने और ब्रेन हेमरेज होने की संभावना है। मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और पाँच वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई थी।
गोरखपुर: अपराध के अन्य समाचार
विक्षिप्त युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास: चौरीचौरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चौरीचौरा (भगवानपुर) में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने अपने ऊपर डीजल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को बचा लिया। युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से मानसिक रूप से ठीक नहीं था।
कीमती जमीन दिखाकर धोखाधड़ी: कोठवाली इलाके के रेती चौक पर 40 वर्ग फीट जमीन दिखाकर एक जालसाज ने ₹4.50 लाख हड़प लिए। पीड़ित के प्रार्थना-पत्र पर शाहपुर पुलिस ने रामजानकी नगर निवासी मिंटू गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। आरोप है कि मिंटू गुप्ता ने फरवरी महीने में जमीन दिखाकर ₹4.50 लाख ट्रांसफर करा लिए और रजिस्ट्री के लिए लगातार टालमटोल कर रहा था।
महिला से अश्लील हरकत और मारपीट: चौरीचौरा की एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने गाँव के ही सुरेश भारती नामक युवक पर अश्लील हरकत करने, गाली-गलौज करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बीती 14 जुलाई की रात करीब 11 बजे सुरेश भारती ने महिला के साथ यह कृत्य किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जाँच कर रही है।
विवाहिता की आत्महत्या में पति गिरफ्तार: बेलिपार थाना क्षेत्र के हाटा ग्राम सभा में 12 जुलाई की रात एक महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतका के पति पवन सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। मृतका के पिता भानु प्रताप सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी बेटी रुचि सिंह को उसका पति शारीरिक और मानसिक यातना देता था और किसी अन्य युवती से प्रेम-प्रसंग के कारण उसे आत्महत्या के लिए उकसाता था। पुलिस ने पवन सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 108 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
किसान की करंट लगने से मौत: स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुरस गाँव में एक 40 वर्षीय किसान रामनिवास पुत्र रामजतन की बिजली के पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से दुखद मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई की।
नाबालिक लड़की को भगाने का आरोप: चौरीचौरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को उसी के गाँव का एक लड़का अभिषेक उर्फ बोतल अपने साथ भगा ले गया। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) के तहत केस दर्ज कर लड़की की तलाश में जुटी हुई है।
कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़: खजनी पुलिस ने कोचिंग आने-जाने के दौरान एक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद खजनी थानेदार अनूप सिंह ने युवती से तहरीर लेकर बाइक संख्या यूपी 53 ईआर 3296 पर सवार तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी है।
गांजा तस्कर गिरफ्तार: थाना राजघाट पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट व एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में एक गांजा तस्कर धर्मवीर कुमार निषाद को पकड़ा गया है। उसके कब्जे से 12.123 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई: गगहा थाना क्षेत्र में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त विनोद कुमार पाल की तलाश में पुलिस ने उसके घर पहुंचकर डुग्गी मुनादी कराई और नोटिस चस्पा कराए हैं। यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 84 बीएनपीएस के तहत की गई कार्रवाई है।
करंट से छात्र की मौत की जाँच: चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र अंकित की करंट से हुई मौत के मामले में बिजली विभाग की ओर से दो सदस्यीय जाँच टीम गठित की गई है। टीम मामले की तह तक जाकर जाँच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अंकित बाहर ट्रांसफार्मर के करीब पहुँचने पर पानी में उतर कर करंट की चपेट में आ गया था। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण डीके सिंह ने बताया कि विद्यालय की ओर से ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने का आवेदन मिला था और पैसे देने के बाद ही प्रक्रिया के तहत ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जा सकेगा।
अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं के साथ दुर्घटना: कौड़ीराम क्षेत्र के आधा दर्जन श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जम्मू के उधमपुर पहुँचने पर उनके वाहन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घायलों का इलाज उधमपुर के अस्पताल में चल रहा है। ट्रक चालक नशे में धुत था, जिसे सेना ने हिरासत में ले लिया है।
परचून की दुकान से अवैध शराब बेचना: खजनी पुलिस ने उनवल वार्ड संख्या 13 स्थित एक परचून की दुकान के दुकानदार ब्रह्मदेव निगम (41) को अवैध तरीके से देशी शराब बेचते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 25 पीस बंटी-बबली देशी शराब की प्लास्टिक की शीशी बरामद हुई। ब्रह्मदेव सरकारी देशी शराब की ठेकी बंद होने के बाद अवैध तरीके से शराब बेच रहा था। स्थानीय लोगों ने कुछ पुलिसकर्मियों और आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी को बिना लाइसेंस के अवैध रूप से सरकारी देशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया है और उसे आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर निजी मुचलके पर रिहा किया गया है।
दिव्यांग से धोखाधड़ी और भूमि की रजिस्ट्री: धरमपुर गाँव के रामआशीष नामक नेत्रहीन दिव्यांग युवक ने शिकायत की है कि उसी के गाँव के सोनू मौर्य ने उससे ₹1 लाख और डीजे सेट हड़प लिया और धोखे से उसकी जमीन सोनू की सास अकाली देवी के नाम पर रजिस्ट्री करा ली है। रामआशीष ने बताया कि सोनू ने उसे आधार अपडेट कराने के बहाने तहसील ले जाकर उसकी जमीन को अपनी सास के नाम रजिस्टर्ड करा लिया और बैंक पोस्ट ऑफिस से दो बार में ₹1 लाख भी निकाल लिए। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार: पिपराइच थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या में वांछित चल रहे आरोपी सन्नी निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि अभियुक्त को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) बीएनपीएस के तहत कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।