ख़बर

गोरखपुर: कैंपियरगंज क्षेत्र में हाईवे पर लूट, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

गोरखपुर अपराध समाचार

गोरखपुर: गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बाइक सवार वीरेंद्र पांडेय से 20,000 रुपये और एक अंगूठी लूट ली। इस दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश, शिवा जाटव और अश्विनी कुमार घायल हो गए। ये दोनों पेशेवर अपराधी बताए जा रहे हैं और पहले भी लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने लूटी गई बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

गोरखपुर: अन्य संक्षिप्त समाचार


स्कूल की छत गिरने से छात्र घायल, प्रधानाध्यापिका निलंबित

चरगांवा ब्लॉक के बालपार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा पांच के कमरे की छत का प्लास्टर गिरने से छात्र विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद गोरखपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता अग्रहरि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


सहजनवां में घर में चोरी, 13,000 रुपये नकद और जेवर गायब

सहजनवां थाना क्षेत्र के भरपही गांव में सदानंद यादव के घर में चोरों ने सेंध लगाकर 13,000 रुपये नकद और लाखों के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


बच्चों के विवाद में मारपीट, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सहजनवां थाना क्षेत्र के घूसियापार गांव में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें लाठी, डंडा और फावड़े का इस्तेमाल किया गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुरानी रंजिश में महिला पर हमला, सोने का झाला गायब

कैंपियरगंज के सोनाउरा बुजुर्ग गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने एक महिला अंबिया खातून को पीटकर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान महिला के कान का सोने का झाला भी गायब हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।


कैंपियरगंज में युवती से छेड़खानी और जान से मारने की धमकी

कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव में देर रात घर में सो रही एक युवती का हाथ पकड़कर एक युवक ने खींचा। युवती के शोर मचाने पर वह भाग निकला और अब उसे इज्जत लेने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी मोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कैंपियरगंज से किशोर का अपहरण, दो के खिलाफ मामला दर्ज

कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी को सहजनवां क्षेत्र का एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बांसगांव में युवक पर जानलेवा हमला, मोबाइल छीना

बांसगांव क्षेत्र के वैदपुरा गांव पंचायत में सुबह नित्य कर्म के लिए निकले कमलेश नामक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। पुलिस ने मामले की जांच कर केस दर्ज करने की बात कही है।


सहजनवां में बाइक चोरी का गिरोह सक्रिय, 11 बाइकें बरामद

सहजनवां थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक जारी है। हाल के दिनों में कई बाइकें चोरी हुई हैं। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 11 बाइकें बरामद की हैं, जिन्हें वे नेपाल में खपाते थे। पकड़े गए चोरों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।


शाहपुर में साइबर धोखाधड़ी, व्यापारी के 15.50 लाख रुपये ठगे

शाहपुर थाना क्षेत्र के एक व्यापारी अरुण कुमार शर्मा के साथ साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें उन्हें 15.50 लाख रुपये का चूना लगाया गया है। जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उनसे ओटीपी हासिल किए और उनके फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर पैसे निकाल लिए। व्यापारी ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।


तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस पर सवाल

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते और फायरिंग करते युवकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें प्रीत और हर्ष नामक युवकों ने अपने स्टेटस पर अपलोड किया है। इन युवकों और उनके दो साथियों पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर चिंता है।


चिलुआताल में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत

चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी रागिनी की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब होने के बाद सदर अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टरों ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। चिलुआताल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बड़हलगंज में पत्नी को पीटकर घर से निकाला, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

बड़हलगंज पुलिस ने मरवटिया गांव निवासी सिंधु साहनी की तहरीर पर उनके पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के एक सप्ताह बाद से ही उनसे कम दहेज का ताना देकर 1 लाख रुपये नकद और एक बाइक की मांग की जा रही थी और उन्हें पीटकर घर से निकाल दिया गया, जबकि वह गर्भवती थीं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…