क्राइम

गोरखपुर: कुसम्ही बाज़ार में ग्राहक बनकर आया चोर, ज्वेलरी शॉप से ₹5 लाख के सोने पर किया हाथ साफ़

ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर घुसा चोर. फोटो: एआई जनरेटेड

गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाज़ार में मंगलवार सुबह एक आभूषण की दुकान से दिनदहाड़े लगभग पाँच लाख रुपये के सोने के ज़ेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर ने ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया और अपनी शातिर चाल से दुकानदार को चकमा देकर 45 ग्राम सोना लेकर फ़रार हो गया। यह वारदात कुसम्ही बाज़ार निवासी यशराज वर्मा के घर में स्थित ‘शिव शक्ति ज्वेलर्स’ नामक दुकान में हुई। दुकानदार की शिकायत पर एम्स थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

विज्ञापन

गहने दिखाने के बहाने, चोर ने किया दुकान में खेल

यह पूरी घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है। एक बाइक सवार व्यक्ति दुकान पर ग्राहक बनकर आया। उसने दुकानदार यशराज वर्मा से सोने का लॉकेट और कान की बाली दिखाने को कहा। जब यशराज ने उसे कुछ आइटम दिखाए, तो चोर ने ‘थोड़ा बड़ा डिज़ाइन’ दिखाने की मांग की। ग्राहक की मांग पर दुकानदार ने पास की दुकान से कुछ अन्य ज़ेवर मंगवाए। चोर ने बड़ी चालाकी से इनमें से कुछ गहने पसंद किए और दुकानदार को उन्हें एक लाल कपड़े से ढक देने को कहा, यह कहते हुए कि वह ‘गुरुजी’ से रुपये मंगवा रहा है।

लाल कपड़े में ढके ज़ेवर लेकर चोर हुआ नौ दो ग्यारह

चालाक चोर ने इसके बाद कुछ और गहने देखने का बहाना किया। इसी बीच, जैसे ही उसे मौक़ा मिला, उसने चुपके से लाल कपड़े में ढके हुए ₹5 लाख की क़ीमत के ज़ेवर उठा लिए। ज़ेवर चुराने के बाद, उसने दुकानदार से कहा कि ‘गुरुजी आ गए हैं, मैं उन्हें बुलाकर लाता हूँ,’ और फिर दुकान से निकल गया। दुकानदार यशराज उस कथित गुरुजी का इंतज़ार करते रहे, लेकिन जब काफ़ी देर तक वह नहीं लौटा, तो उन्हें शक हुआ। गहनों का मिलान करने पर पता चला कि दुकान से 45 ग्राम सोना ग़ायब हो चुका है, जिसकी बाज़ारी क़ीमत लगभग पाँच लाख रुपये है।

पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी, जल्द गिरफ़्तारी का दावा

चोरी की सूचना मिलते ही एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा अपनी पुलिस फ़ोर्स के साथ तत्काल मौक़े पर पहुँचे और मामले की छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस संवेदनशील वारदात को गंभीरता से ले रही है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि यह शातिर चोर जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक