निगम की दुकानों के किराया बढ़ोतरी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
Gorakhpur: गोरखपुर नगर निगम द्वारा दुकानों का किराया अचानक 25 गुना बढ़ाए जाने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. नगर निगम की इस मनमानी के खिलाफ दुकानदारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
Gorakhpur: गोरखपुर नगर निगम द्वारा दुकानों का किराया अचानक 25 गुना बढ़ाए जाने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. नगर निगम की इस मनमानी के खिलाफ दुकानदारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
Gorakhpur: अब जल्द ही आप घर से कूड़ा उठने की नगर निगम की सुविधा के लिए क्यूआर से भुगतान कर सकेंगे. निगम अधिकारियों ने इसके लिए योजना बना ली है. क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान होने पर पैसे सीधे निगम के खाते में जाएंगे.
Gorakhpur: नगर निगम की ओर से कराए जा रहे जीआईएस सर्वे के बाद जारी नोटिस पर अगर आपत्ति है तो आज जोनल कार्यालयों में शिविर लगेंगे. निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहेंगे. आपत्ति पर तत्काल निस्तारण होगा. जिन आपत्तियों पर तत्काल निस्तारण संभव नहीं होगा उनको जांच कराने के बाद निस्तारित किया जाएगा.
Gorakhpur: निर्माण और बिध्वंस से निकलने वाले मलबा के निस्तारण को नगर निगम ने और आसान बना दिया है. बेड़े में दो और गाड़ियों को शामिल करने के साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
Gorakhpur: नगर निगम ने करीब 25 साल बाद निगम की दुकानों का किराया बढ़ाया है. बढ़ा किराया वर्तमान वित्तीय वर्ष अप्रैल 2024 से वसूला जाएगा. तीन जोन के 488 किरायेदारों को बढ़े किराये का बिल भेजा जा रहा है. 07 नवंबर तक किराया जमा करना होगा. शेष दो जोन के किरायेदारों के डाटा का परीक्षण कर जल्द ही बिल भेजा जाएगा.
Gorakhpur: शुक्रवार को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में जीआइएस सर्वे के बाद वर्ष 2021-22 और 2022-23 के स्थगित संपत्तिकर को लेकर राहत देने वाला फैसला लिया गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई शिकायत के बाद नगर निगम अब एक्शन मोड में आ गया है. धर्मशाला बाजार में अवैध कब्जा कर किए गए व्यावसायिक निर्माण पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. अपर नगर आयुक्त ने एक सप्ताह में निर्माण ध्वस्त करने या पक्ष-साक्ष्य रखने का समय दिया है. […]