कारोबार

निगम की दुकानों के किराया बढ़ोतरी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

निगम की दुकानों के किराया बढ़ोतरी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

Follow us

निगम की दुकानों के किराया बढ़ोतरी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
निगम की दुकानों के किराया बढ़ोतरी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

Gorakhpur: गोरखपुर नगर निगम द्वारा दुकानों का किराया अचानक 25 गुना बढ़ाए जाने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. नगर निगम की इस मनमानी के खिलाफ दुकानदारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

धर्मशाला स्थित नगर निगम की दुकान की किराएदार अनुराधा कक्कड़ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि उनका निगम से 15 साल का किरायानामा है, जिसमें अभी दो साल बाकी हैं. नगर निगम का नियम है कि वह हर पांच साल पर 25 फीसदी किराया बढ़ाता है, लेकिन अप्रैल 2024 से अचानक दुकान का किराया 25 गुना बढ़ा दिया गया है.

जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जयंत बनर्जी की डबल बेंच ने शिकायतकर्ता की अपील पर सुनवाई करते हुए उन्हें पुरानी दर पर किराया जमा करने के आदेश दिए हैं. वहीं, नगर निगम को अगली तारीख पर अपना पक्ष रखने का मौका दिया है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इस मामले पर दूसरे दुकानदारों की भी निगाहें टिकी हैं.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन