निगम की दुकानों के किराया बढ़ोतरी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

Gorakhpur: गोरखपुर नगर निगम द्वारा दुकानों का किराया अचानक 25 गुना बढ़ाए जाने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. नगर निगम की इस मनमानी के खिलाफ दुकानदारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
धर्मशाला स्थित नगर निगम की दुकान की किराएदार अनुराधा कक्कड़ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि उनका निगम से 15 साल का किरायानामा है, जिसमें अभी दो साल बाकी हैं. नगर निगम का नियम है कि वह हर पांच साल पर 25 फीसदी किराया बढ़ाता है, लेकिन अप्रैल 2024 से अचानक दुकान का किराया 25 गुना बढ़ा दिया गया है.
- करोड़ों की ठगी! फर्जी ट्रेडिंग कंपनी मालिक 50 लोगों का पैसा लेकर भागा, पुलिस जांच जारी
- स्कूलों में अब ऑनलाइन हाजिरी लगेगी, जुलाई से लागू होगी नई व्यवस्था
- गोरखपुर में मकान बनवाने वालों के लिए ज़रूरी खबर, जीडीए ने बढ़ाईं नक्शा पास कराने की दरें
जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जयंत बनर्जी की डबल बेंच ने शिकायतकर्ता की अपील पर सुनवाई करते हुए उन्हें पुरानी दर पर किराया जमा करने के आदेश दिए हैं. वहीं, नगर निगम को अगली तारीख पर अपना पक्ष रखने का मौका दिया है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इस मामले पर दूसरे दुकानदारों की भी निगाहें टिकी हैं.