मौसम

कल फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में आएगा ये चेंज

कल फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में आएगा ये चेंज

Follow us

कल फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में आएगा ये चेंज
कल फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में आएगा ये चेंज

Gorakhpur: पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और कुशीनगर में सोमवार की सुबह घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. दोनों शहरों के एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य रही.

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम शुष्क है. रविवार को दिन का औसत तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. आधी रात के बाद गोरखपुर और आसपास के जिलों में घना कोहरा छा गया. सोमवार सुबह गोरखपुर एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य रही, जिससे हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं.

हालांकि, सुबह नौ बजे के बाद आसमान साफ होने लगा और 10 बजे धूप निकल आई, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली. दिन का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस कम रहा.

यह भी देखें- ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, तुरंत कटेगा ई-चालान

मौसम के जानकारों के अनुसार बुधवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में बदलाव आने की संभावना है. पूरे सप्ताह देर रात से सुबह तक घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन