Skip to content
अच्छी खबर

बच्चों के लिए बनेगा ‘किड्स गेम जोन’, 100 पार्कों में लगेंगे ओपन जिम

किड्स गेम जोन

गोरखपुर: शहर के बच्चों और युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है! गोरखपुर नगर निगम जल्द ही बच्चों की मौज-मस्ती के लिए ‘किड्स गेम जोन’ का निर्माण कराएगा। इसे स्मार्ट सिटी परियोजना 2025-26 की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। साथ ही, नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए 100 पार्कों में ओपन जिम भी लगाए जाएंगे। इन दोनों परियोजनाओं को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद विस्तृत डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार किया जाएगा।

‘किड्स गेम जोन’ से बच्चों को मिलेगा सुरक्षित मनोरंजन

बच्चों के मनोरंजन और शारीरिक-मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए बनाए जा रहे ‘किड्स गेम जोन’ पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी। नगर निगम इसके लिए उपयुक्त जमीन की तलाश कर रहा है।

Read…गोरखपुर को मिलेगा नया पर्यटन केंद्र, चिलुआताल का किनारा रामगढ़ताल जैसा होगा खूबसूरत!

‘किड्स गेम जोन’ एक ऐसी जगह होगी जहाँ बच्चे सुरक्षित और मनोरंजक वातावरण में विभिन्न खेल और गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। यहाँ निम्नलिखित सुविधाएं होंगी:

  • विभिन्न प्रकार के गेम्स: वीडियो गेम्स, इनडोर गेम्स, टेबल टेनिस, पूल, फूसबॉल आदि।
  • प्ले एरिया: सॉफ्ट टॉयज, स्लाइड्स, झूले आदि।
  • मनोरंजन: बच्चों के लिए कार्टून और मूवी स्क्रीनिंग की व्यवस्था।
  • खान-पान: स्वादिष्ट फूड और बेवरेज विकल्प।

यह पहल बच्चों को दोस्तों के साथ खेलने और नए दोस्त बनाने का अवसर देगी, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी बेहतर होगा।

स्वास्थ्य के लिए 100 पार्कों में ‘ओपन जिम’

शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम 100 पार्कों में ओपन जिम स्थापित करेगा। जिन पार्कों में पहले से जिम उपकरण मौजूद हैं, वहाँ उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। यह कार्य भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जाएगा और इस पर करीब 10 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि ‘किड्स गेम जोन’ और ‘ओपन जिम’ दोनों प्रस्तावों को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। शासन से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद इन परियोजनाओं का डीपीआर तैयार किया जाएगा। यह कदम गोरखपुर को एक स्वस्थ और मनोरंजक शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन