Skip to content
नेशनल

ज्योति मल्होत्रा की पूरी कुंडली: जानिए कैसे बनी पाकिस्तान की चहेती

ज्योति के पाकिस्तान प्रेम की पूरी कहानी

Jyoti Malhotra Pakistan Spy Case: हरियाणा की रहने वाली भारतीय नागरिक ज्योति मल्होत्रा, जो खुद को एक यूट्यूबर बताती है, इन दिनों देश में एक सनसनीखेज जासूसी मामले को लेकर सुर्खियों में है। उस पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश और अन्य पाकिस्तानी एजेंटों के साथ मिलकर भारत की जासूसी की है। तीन-चार दिनों की गहन पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जो इस मामले को और भी उलझा रहे हैं।

पाकिस्तान में ‘हाई-प्रोफाइल’ सुविधाएं और संदिग्ध गतिविधियां

पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान गई थी, जहाँ उसे ‘हाई-प्रोफाइल’ सुविधाएं मिलीं, जो आमतौर पर किसी खास मेहमान को ही मिलती हैं। यह बात जांच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि एक सामान्य यूट्यूबर को पाकिस्तान में इस तरह का प्रोटोकॉल मिलना कई सवाल खड़े करता है।

एजेंसियों को शक है कि ज्योति मल्होत्रा संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को दे रही थी। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उसके पास ऐसी कौन सी गोपनीय जानकारी थी, क्योंकि उसका भारतीय सेना या रक्षा मंत्रालय के किसी भी विभाग से सीधा संबंध नहीं है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इतनी नजदीकियां और खास मेहमाननवाजी बिना किसी मकसद के नहीं हो सकती।

दानिश से संबंध और बैसाखी कार्यक्रम का बहाना

ज्योति मल्होत्रा 2023 में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई थी। बताया जा रहा है कि यह संपर्क पाकिस्तान में बैसाखी के एक कार्यक्रम में जाने के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक सदस्य के माध्यम से हुआ था। जांच में सामने आया है कि ज्योति कई पाकिस्तानी एजेंटों से अलग-अलग समय पर मिली है।

इस मामले में अब तक भारत से 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 4 पाकिस्तानी एजेंट (जिनमें दानिश भी शामिल है) भी संदिग्धों की सूची में हैं। एजेंसियों को अभी यह पता लगाना है कि इस जासूसी रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं।

कोडवर्ड में बातचीत और ‘पाकिस्तान प्रेम’

जांच एजेंसियों को ज्योति मल्होत्रा के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स (स्नैपचैट, व्हाट्सएप आदि) पर हुई बातचीत से कई अहम सुराग मिले हैं। एक चैट में ज्योति को पाकिस्तान में एक खुफिया एजेंट से यह कहते हुए पाया गया है कि “मेरी पाकिस्तान में शादी करा दो”, जो एक आउटस्पोकन महिला के लिए असामान्य लग रहा है। इसके अलावा, एक डायरी भी मिली है जिसमें ‘फ्रूट्स ले आना’ और कुछ दवाइयों के नाम कोडवर्ड में लिखे होने का शक है। एजेंसियां इन कोडवर्ड्स को डिकोड करने की कोशिश कर रही हैं।

ज्योति मल्होत्रा अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार पाकिस्तान की तारीफ करती हुई और वहाँ के राजनेताओं से मिलती हुई देखी गई है। कई लोगों का मानना है कि यह उसका ‘पाकिस्तान प्रेम’ है, लेकिन जांच एजेंसियां इसके पीछे किसी बड़े मकसद की आशंका जता रही हैं। उनका सवाल है कि एक भारतीय नागरिक पाकिस्तान का इतना प्रचार क्यों कर रहा है और उसे कौन मिलवा रहा है तथा कौन प्रोटोकॉल दे रहा है।

गाजाला और अन्य किरदारों का भी कनेक्शन

इस मामले में केवल ज्योति मल्होत्रा ही अकेली नहीं है। जांच में कई अन्य किरदार भी सामने आए हैं। सबसे पहली गिरफ्तारी गजाला की हुई थी, जिसे 8 मई को पंजाब के मलेर कोटला से पकड़ा गया था। गजाला के पति इमरान राणा की 2020 में मौत हो गई थी। वह पाकिस्तान गई थी, जहाँ उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी। आरोप है कि दानिश ने उसे शादी का झांसा देकर पाकिस्तान का वीजा दिलवाया था। गजाला के अकाउंट में भी संदिग्ध रूप से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है। दानिश के कहने पर यामीन मोहम्मद और सलीम खान जैसे लोगों ने गजाला के खाते में पैसे डाले थे।

Read…आज़ाद भारत की पहली सबसे बड़ी पॉलिटिकल ‘डेथ मिस्ट्री’- जानिए शास्त्री जी के जीवन के आखिरी दिन की कहानी

इसके अलावा, नूह का रहने वाला तारीफ नाम का एक व्यक्ति भी पकड़ा गया है, जिस पर जासूसी का आरोप है। वह दानिश से नहीं, बल्कि उच्चायोग में तैनात आसिफ बलोच और जाफर से मिला था। जांच एजेंसियों को संदेह है कि इन सभी लोगों का आपस में गहरा संपर्क है और वे दानिश, आसिफ बलोच और जाफर जैसे पाकिस्तानी एजेंटों से जुड़े हुए हैं।

जांच एजेंसियां यह स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं कि क्या इस रैकेट का उद्देश्य भारतीय सैन्य ठिकानों, जैसे हिसार एयरबेस, से संबंधित गोपनीय जानकारी एकत्र करना था। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ज्योति मल्होत्रा किसकी कठपुतली थी और उसने वास्तव में क्या खुफिया जानकारी लीक की। जांच अभी भी जारी है और आने वाले समय में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Research Desk

Research Desk

About Author

Go Gorakhpur की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन