मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के कंप्यूटर साइंस विभाग में ₹1.80 करोड़ की लागत से वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) लैब स्थापित होगी। साथ ही, VR/AR में माइनर डिग्री कोर्स भी शुरू होगा।
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) अब भविष्य की तकनीक में अपने छात्रों को पारंगत बनाने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में ₹1 करोड़ 80 लाख की लागत से अत्याधुनिक वर्चुअल रियलिटी (VR) एवं ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) लैब की स्थापना की जाएगी। विश्वविद्यालय अपने स्वयं के संसाधनों से इस बड़े खर्च को वहन करेगा। कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अवनीश सिंह ने इस लैब की स्थापना के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे विद्या परिषद् और वित्त समिति से भी मंजूरी मिल गई है। अगले 6 महीनों में इस लैब को पूरी तरह से क्रियाशील करने की योजना है।
इतना ही नहीं, इस सत्र से बी.टेक की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर ग्राफिक्स एवं वर्चुअल रियलिटी में माइनर डिग्री पाठ्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है।
क्या है VR और AR और क्यों है ये लैब ज़रूरी?
वर्चुअल रियलिटी (VR) एक ऐसी तकनीक है जो कंप्यूटर की मदद से एक पूरी तरह से आभासी दुनिया बनाती है, जहाँ यूज़र्स एक विशेष हेडसेट पहनकर इस आभासी वातावरण में प्रवेश कर सकते हैं, जैसे गेमिंग या सिमुलेशन में। वहीं, ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) वास्तविक दुनिया में डिजिटल जानकारी या चित्र जोड़ती है, जैसे स्मार्टफोन पर 3डी मॉडल देखना। शिक्षा, चिकित्सा और डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में इन दोनों तकनीकों का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है।
इस नई लैब की स्थापना के बाद, बी.टेक के विद्यार्थी आभासी वातावरण में जटिल मशीनों, डिज़ाइनों या प्रक्रियाओं का अध्ययन कर सकेंगे, जैसे ड्रोन डिजाइन, ऑटोमोबाइल डिजाइन और पदार्थों की संरचना। वर्चुअल रियलिटी में जटिल प्रक्रियाओं का अध्ययन जोखिम मुक्त होता है, क्योंकि सीखने वाले व्यक्ति की गलती से नुकसान की संभावना न के बराबर रहती है। ऑग्मेंटेड रियलिटी तकनीक भवन निर्माण में 3डी मॉडल देखने जैसी वास्तविक दुनिया में डिजिटल जानकारी जोड़कर डिजाइन और प्रोटोटाइपिंग में त्रुटियों को कम करती है।
माइनर डिग्री पाठ्यक्रम और उपकरण
विद्यार्थियों को वर्चुअल रियलिटी एवं ऑगमेंटेड रियलिटी में तकनीकी दक्षता प्रदान करने के लिए इसी सत्र से कंप्यूटर ग्राफिक्स एवं वर्चुअल रियलिटी में माइनर डिग्री पाठ्यक्रम भी शुरू हो रहा है। यह माइनर डिग्री पाठ्यक्रम कुल 20 क्रेडिट का होगा। बी.टेक की किसी भी शाखा का द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी यह माइनर डिग्री पाठ्यक्रम ले सकता है। इसमें विद्यार्थी को कंप्यूटर ग्राफिक्स एवं वर्चुअल रियलिटी से संबंधित 4-4 क्रेडिट के कुल पाँच पेपर पढ़ने होंगे, जिनमें ‘कंप्यूटर ग्राफिक्स फॉर वर्चुअल रियलिटी’, ‘कंप्यूटर ग्राफिक्स एंड गेम प्रोग्रामिंग’, ‘कॉन्सेप्ट्स ऑफ वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी’, ‘साइंटिफिक एंड इंजीनियरिंग डेटा विज़ुअलाइज़ेशन’, तथा ‘इंटरैक्टिव 3डी ग्राफिक्स या सेंसर्स एंड एक्चुएटर्स इन AR/VR सिस्टम्स’ शामिल हैं। इन पेपरों को उत्तीर्ण करने पर विद्यार्थी को यह माइनर डिग्री प्रदान की जाएगी, जिससे उनका कौशल बढ़ेगा और प्लेसमेंट में भी सुधार होगा।
इस उन्नत लैब में विभिन्न प्रकार की उच्च क्षमता के वर्कस्टेशन, AR हेडसेट, VR हेडसेट, मोशन ट्रैकिंग सिस्टम, हैप्टिक डिवाइस, 360 डिग्री कैमरा, कंट्रोलर एंड बेस स्टेशन, स्पेशियल ऑडियो सिस्टम आदि उपकरण होंगे। इसके अलावा, यूनिटी 3डी प्रो, अनरियल इंजन, ऑटोडेस्क, ब्लेंडर जैसे सॉफ्टवेयर भी मौजूद होंगे, ताकि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों स्तरों पर दक्ष बनाया जा सके।
शोध, नवाचार और प्लेसमेंट को मिलेगा बढ़ावा
इस लैब की स्थापना से स्नातक, परास्नातक, शोध छात्रों सहित उद्योग जगत को भी लाभ होगा। स्नातक छात्र यहाँ मिनी प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप कर सकेंगे, जबकि परास्नातक विद्यार्थी एम.टेक डिजर्टेशन कर सकेंगे। पीएच.डी. के छात्र सिमुलेशन और इमर्सिव लर्निंग की दिशा में शोध कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के शिक्षक इस लैब की मदद से संयुक्त शोध और प्रायोजित शोध परियोजनाएं कर सकेंगे।
इस लैब और माइनर डिग्री कोर्स की शुरुआत से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट का दायरा बढ़ जाएगा और छात्रों की पहुँच उन कंपनियों तक भी हो जाएगी जो ऑनलाइन या वर्चुअल गेमिंग, सिमुलेशन, शिक्षा प्रौद्योगिकी, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रक्षा प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी, एवं रियल एस्टेट जैसे उभरते क्षेत्रों में काम कर रही हैं।
कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुसंधान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उच्च गुणवत्ता के शोध के लिए कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता के शोध से विद्यार्थियों, संस्थान, समाज और राष्ट्र सभी को लाभ मिलेगा।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़
- गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे: देवरिया रूट से बाहर, अब इन 156 गांवों से गुजरेगी सड़क
- गोरखपुर: बाढ़ से मुक्ति के लिए 220 करोड़ मंजूर, अब हाईटेक होगा शहर का फ्लड मैनेजमेंट
- Gorakhpur News: वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फूड कोर्ट के नाम पर शहर के कारोबारी से 1.48 करोड़ की ठगी
- गोरखपुर: मां की डांट से नाराज हो घर से भागा 10वीं का छात्र, ले गया लाखों का सोना; सिलीगुड़ी में मिली लोकेशन
- गणतंत्र दिवस परेड में कदमताल करेंगे डीडीयू के छात्र आनंद यादव, कर्तव्य पथ पर गूंजेगा नाम
- पिपराइच: खाली पड़ी जमीनों पर ठगी का खुल्ला खेल, पादरी बाजार के इस ‘नटवरलाल’ ने तो हद काट दी
- गोरखपुर क्राइम: 25 हजार का इनामी जालसाज नोएडा से गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट का वांछित भी चढ़ा हत्थे
- गोरखपुर: घर से 500 मीटर दूर खेत में कीचड़ से सनी मिली युवक की लाश, किसकी कॉल पर गया था घर से
- कुशीनगर: असली बताकर थमाया नकली सोना, व्यापारी से 45 लाख की बड़ी ठगी; 12 नामजद समेत कई पर FIR
- गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
- सनी का वाको इंडिया इंटरनेशनल कप 2026 के लिए चयन, वर्ल्ड रैंकिंग में भी बनाई टॉप 20 में जगह
- गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
- गोरखपुर के युवाओं का कमाल: थाईलैंड में समीर और विवेक ने जीता गोल्ड, दिल्ली में शोएब ने मारी बाजी
- मैं साहित्यकार नहीं, कारोबारी लेखक हूं, अज्ञान ही मेरे लिए वरदान है: सुरेंद्र मोहन पाठक
- गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर फर्जीवाड़ा करने वालों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
- बॉलीवुड में सपनों को पूरा करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है: मधुर भंडारकर
- यूपी के इस जिले में राप्ती किनारे अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 12 डंपर और 2 पोकलेन सीज
- गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
- गोरखपुर विश्वविद्यालय बनेगा तकनीकी हब: शुरू हुई आधुनिक एआई लैब की तैयारियां, लगेंगे 11 जीपीयू वर्कस्टेशन
- गोरखपुर: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को मिले 18 नए शिक्षक, नियुक्ति पत्र पाकर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे
- गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
- एम्स गोरखपुर का कमाल: पहली बार बिना बड़े चीरे के हुई स्पाइन सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन
- गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
- गोरखपुर रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन और परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें
- Cold Wave: गोरखपुर में भीषण ठंड का कहर, DM ने बदला स्कूलों का समय; 10 बजे से खुलेंगे विद्यालय
- गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
- गोरखपुर में 19 से शुरू होगा सपा का ‘SIR विशेष गहन पुनरीक्षण’ प्रशिक्षण शिविर, देखें पूरा शेड्यूल





















