इवेंट गैलरी

30 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन, तैयारियां तेज़

महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय
गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन 30 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। तैयारियां तेज़, आयुष विभाग के विशेष सचिव ने लिया जायजा।

गोरखपुर: महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन की तारीख तय हो गई है। राष्ट्रपति भवन से समय मिलने के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून को इस महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी। इस खबर के मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने उद्घाटन समारोह की तैयारियों को तेज कर दिया है। शुक्रवार (13 जून 2025) को इसे लेकर कई बैठकें की गईं ताकि कार्यक्रम की योजना को अंतिम रूप दिया जा सके।

विशेष सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा, दिए दिशा-निर्देश

भटहट में स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन की तारीख तय होने के बाद, तैयारियों में और तेज़ी आ गई है। शुक्रवार को आयुष विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने गोरखपुर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विशेष सचिव ने कुलपति प्रो. के. रामचन्द्र रेड्डी के साथ बैठक की और अब तक पूरे हो चुके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में बने कुछ भवनों का भी निरीक्षण किया और मरीजों के इलाज के लिए किए जा रहे इंतजामों को देखा। निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। विशेष सचिव करीब चार घंटे तक कैंपस में मौजूद रहे, यह दर्शाता है कि उद्घाटन समारोह को लेकर कितनी गंभीरता से काम किया जा रहा है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक