एनईआर

सप्तक्रांति एक्सप्रेस में पेंट्रीकार में छिपकर यात्रा कर रहे थे 39 बेटिकट यात्री, रेलवे विजिलेंस ने दबोचा

एनईआर न्यूज़
गोरखपुर में रेलवे विजिलेंस ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार से 39 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। सभी से जुर्माना वसूला गया, पेंट्रीकार संचालक पर भी कार्रवाई होगी।

गोरखपुर: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) में रेलवे विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने शुक्रवार (13 जून 2025) को ट्रेन के पेंट्रीकार में अवैध तरीके से यात्रा कर रहे 39 यात्रियों को पकड़ लिया। यह कार्रवाई कप्तानगंज और गोरखपुर के बीच की गई।

निगरानी के बाद विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों दबोचा

ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) की विजिलेंस टीम को पिछले कई दिनों से ट्रेनों के पेंट्रीकार में अवैध तरीके से यात्रियों के सफर करने की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसकी वे लगातार निगरानी कर रहे थे। शुक्रवार को टीम को विशेष सूचना मिली कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में कुछ यात्री बैठाए गए हैं, जो दिल्ली तक जाएँगे।

सूचना मिलते ही विजिलेंस टीम कप्तानगंज स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी। टीम के सदस्य आम यात्रियों की तरह पेंट्रीकार में आते-जाते रहे ताकि किसी को शक न हो। ट्रेन के गोरखपुर जंक्शन पहुँचने से कुछ समय पहले टीम ने पेंट्रीकार का दरवाज़ा बंद कर दिया। जैसे ही ट्रेन गोरखपुर पहुँची, पहले से जंक्शन पर मौजूद आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने सभी 39 यात्रियों को नीचे उतार लिया।

जुर्माना वसूला गया, पेंट्रीकार संचालक पर भी होगी कार्रवाई

आरपीएफ की मदद से पकड़े गए सभी 39 बेटिकट यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया। वहीं, रेलवे विजिलेंस ने इस मामले में पेंट्रीकार संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए रेल प्रशासन से सिफ़ारिश की है। यह कार्रवाई रेलवे में अवैध यात्राओं और मिलीभगत को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक