Skip to content
नेशनल

तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: 1 जुलाई से लागू होंगे नए नियम, अब सिर्फ इन्हें ही मिलेगा टिकट

तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: 1 जुलाई से लागू होंगे नए नियम, अब सिर्फ इन्हें ही मिलेगा टिकट
रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किया। 1 जुलाई 2025 से केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही IRCTC पर टिकट बुक कर पाएंगे। 15 जुलाई से ओटीपी वेरिफिकेशन भी अनिवार्य।

Tatkal Ticket Booking rule changed: रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़े बदलावों की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल योजना का लाभ आम अंतिम उपयोगकर्ताओं तक पहुंचे। 10 जून, 2025 को जारी एक परिपत्र के अनुसार, 1 जुलाई, 2025 से केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही तत्काल योजना के तहत टिकट बुक कर सकेंगे।

15 जुलाई से ओटीपी वेरिफिकेशन भी होगा अनिवार्य

रेल मंत्रालय ने बताया है कि 1 जुलाई, 2025 के बाद से भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, 15 जुलाई, 2025 से तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

सरकार की ओर से जारी बयान में स्पष्ट किया गया है कि तत्काल टिकट भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटरों या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी तभी उपलब्ध होंगे जब बुकिंग के समय उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम-जनरेटेड ओटीपी का वेरिफिकेशन किया जाएगा। यह व्यवस्था भी 15 जुलाई, 2025 तक लागू कर दी जाएगी।

एजेंटों पर भी लगेगा प्रतिबंध

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंटों को तत्काल बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। विशेष रूप से, उन्हें:

  • सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक वातानुकूलित श्रेणियों के लिए
  • सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए तत्काल टिकट बुक करने से प्रतिबंधित किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) और आईआरसीटीसी को इन परिवर्तनों के लिए प्रणाली में आवश्यक संशोधन करने और सभी क्षेत्रीय रेलवे को सूचित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, रेलवे ने आश्वासन दिया है कि इन बदलावों के बारे में आम जनता को सूचित करने के लिए सभी उपलब्ध माध्यमों से व्यापक प्रचार किया जाएगा। इन नए नियमों से तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम लगने की उम्मीद है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन