Skip to content
एनईआर

रेल यात्रियों के लिए अहम खबर: गोरखपुर में 6 महीने तक ट्रेनों के रूट में बदलाव, जानें कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित

एनईआर न्यूज़
गोरखपुर रेलवे में इंजीनियरिंग कार्य के कारण 16 जून से 7 दिसंबर 2025 तक लोकमान्य तिलक, सुपरफास्ट, साबरमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग विस्तारित।

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ और आधारभूत संरचना में विस्तार देने के लिए गोरखपुर स्थित ओल्ड पिट लाइन संख्या-1 और 2 के पुनर्निर्माण का कार्य कर रहा है। इस कार्य के लिए दिए गए ब्लॉक के कारण, कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग को अस्थायी रूप से विस्तारित किया गया है। यह विस्तार 16 जून से 07 दिसंबर, 2025 तक प्रभावी रहेगा।

प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनें और उनके विस्तारित मार्ग:

1. 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया मऊ गोदान एक्सप्रेस

  • 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वाया मऊ गोदान एक्सप्रेस: यह ट्रेन 16 जून से 07 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10:55 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर (20:40 बजे) और बस्ती (21:47 बजे) से छूटकर यह गोण्डा स्टेशन पर 23:00 बजे पहुंचेगी, जो इसका विस्तारित मार्ग होगा।
  • 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया मऊ गोदान एक्सप्रेस: वापसी में, यह ट्रेन 18 जून से 07 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को विस्तारित मार्ग गोण्डा स्टेशन से 03:10 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह बस्ती (04:18 बजे) और गोरखपुर (06:40 बजे) से छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 15:30 बजे पहुंचेगी।

2. 20103/20104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया ऐशबाग, गोण्डा सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वाया ऐशबाग, गोण्डा सुपरफास्ट एक्सप्रेस: यह ट्रेन 16 जून से 05 दिसंबर, 2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05:23 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर (12:05 बजे), देवरिया सदर (12:55 बजे), भटनी (13:14 बजे) और मऊ (14:12 बजे) से छूटकर यह आजमगढ़ 15:15 बजे पहुंचेगी, जो इसका विस्तारित मार्ग होगा।
  • 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया गोण्डा, ऐशबाग सुपरफास्ट एक्सप्रेस: वापसी में, यह ट्रेन 17 जून से 06 दिसंबर, 2025 तक विस्तारित मार्ग आजमगढ़ से 18:50 बजे प्रस्थान करेगी। मऊ (19:30 बजे), भटनी (20:58 बजे), देवरिया सदर (21:19 बजे) और गोरखपुर (22:25 बजे) से छूटकर यह तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 04:35 बजे पहुंचेगी।

3. 19409/19410 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

  • 19409 साबरमती-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस: यह ट्रेन 19 जून से 06 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को साबरमती से 10:35 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर (17:00 बजे), कप्तानगंज (18:07 बजे), पड़रौना (18:44 बजे) और तमकुही रोड (19:22 बजे) से छूटकर यह थावे 20:30 बजे पहुंचेगी, जो इसका विस्तारित मार्ग होगा।
  • 19410 गोरखपुर-साबरमती द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस: वापसी में, यह ट्रेन 21 जून से 08 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को विस्तारित मार्ग थावे से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी। तमकुही रोड (01:45 बजे), पड़रौना (02:32 बजे), कप्तानगंज (03:32 बजे) और गोरखपुर (04:55 बजे) से छूटकर यह दूसरे दिन साबरमती 09:55 बजे पहुंचेगी।

यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले इन परिवर्तनों की जानकारी कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन