Last Updated on September 18, 2025 7:58 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने नए छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने छात्रों को कैंपस लाइफ पूरी लगन से जीने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में मौखिक स्वास्थ्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर भी चर्चा हुई।
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने कला संकाय में नए स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षिक और सह-शैक्षणिक माहौल से परिचित कराना था। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने छात्रों को कैंपस जीवन का पूरी लगन और आनंद के साथ अनुभव करने की सलाह दी, जबकि कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजवंत राव ने शिक्षकों से छात्रों को जीवन में असफलता का सामना करना सिखाने पर जोर दिया, ताकि वे मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। कार्यक्रम में मौखिक स्वच्छता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिससे छात्रों को उनके नए शैक्षणिक सफर के लिए तैयार किया जा सके।
नए छात्रों का स्वागत और विभाग का गौरवपूर्ण इतिहास
दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. रजनीश पांडे और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता मुर्मू ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमोद कुमार राय ने किया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता मुर्मू ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अंग्रेजी विभाग 1956 में विश्वविद्यालय की स्थापना के समय के शुरुआती 6 विभागों में से एक था। इस विभाग ने समाज को कई सफल व्यक्तित्व दिए हैं और यहां पठन-पाठन के साथ-साथ कई पाठ्य सहगामी गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं।

छात्र कल्याण और मौखिक स्वास्थ्य पर विशेष जानकारी
सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रोफेसर बीना बत्रा कुशवाहा ने छात्रों के कल्याण और विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उनके साथ आए प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. रजनीश पांडे ने छात्रों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से मौखिक स्वच्छता (oral hygiene) का महत्व समझाया। उन्होंने छात्रों से पान, गुटखा और तंबाकू का सेवन न करने का आग्रह किया, क्योंकि भारत में हर साल 2% मुंह के कैंसर के मामले इन्हीं कारणों से सामने आते हैं। इसके बाद, प्रोफेसर गौर हरी बेहरा ने छात्रों को सीबीसीएस प्रणाली और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी दी, जिससे उन्हें अपने मुख्य और वैकल्पिक पाठ्यक्रमों के चयन में मदद मिल सके।
सकारात्मक माहौल और असफलताओं का सामना करने की सीख
कला संकाय के अधिष्ठाता, प्रोफेसर राजवंत राव ने छात्रों से बातचीत करते हुए एक महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों को रिजेक्शन या असफलता का सामना करना सिखाना सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने बताया कि कई बार छात्र खुद को अकेला और कमजोर महसूस करते हैं, जिसके चलते वे आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। इसलिए शिक्षकों को छात्रों के साथ सकारात्मक माहौल में पठन-पाठन करना चाहिए। स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किए और विभाग के सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना की।
कुलपति का संबोधन और विभाग की प्रशंसा
अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने अंग्रेजी विभाग की प्रशंसा करते हुए इसे कला संकाय के सबसे जीवंत (vibrant) विभागों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में अजय शुक्ला जी ने इस विभाग को आगे बढ़ाया और अब सुनीता मुर्मू जी इस विरासत को आगे ले जा रही हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे तनाव से दूर रहकर कैंपस जीवन का पूरा आनंद लें, क्योंकि ये दिन ही आगे चलकर सबसे ज्यादा याद आएंगे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डॉ. अमोद कुमार राय को विशेष धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक, जैसे प्रो. हुमा जावेद, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. अजय कुमार शुक्ल, प्रो. शिखा सिंह, प्रो. अवनीश राय, डॉ. पंकज सिंह और डॉ. कल्पना दिवाकर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्नातकोत्तर छात्रों सुंदरम, गौरव, राज वैभव, हर्षिता, तंजीम, अंजली, लक्ष्मी मिश्रा और अनुष्का का विशेष योगदान रहा। अंत में, डॉ. कल्पना दिवाकर ने सभी अतिथियों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया, और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
- DDU Gorakhpur: दाखिले का नया रिकॉर्ड 8000 तक पहुंच रहा, जानिए किस कोर्स में आया उछाल
- एमएमएमयूटी गोरखपुर के 8 शिक्षक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल
- गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज में लहराया परचम, IIT जैसी संस्थाओं को छोड़ा पीछे
- एमएमएमयूटी के छात्रों ने तकनीकी समाधानों से जीता दिल, भविष्य के नवाचारों की रखी नींव
- दीक्षारंभ: कुलपति बोलीं, कैंपस लाइफ को पूरे आनंद के साथ जिएं, क्योंकि यही पल हमेशा याद आएंगे
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’ पर संवाद, छात्रों ने दिए रचनात्मक सुझाव
- गोरखपुर के छात्रों के लिए सैमसंग इनोवेशन कैंपस का हैकाथॉन, तकनीकी कौशल को मिलेगा बढ़ावा
- एनआईआरएफ रैंकिंग 2025: डीडीयू को दो श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन के लिए मिलीं बधाइयां
- DDU में ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’: पद्मश्री डॉ. राम चेत चौधरी ने बताया- भोजन ही है सबसे बड़ी औषधि
- DDU की असिस्टेंट प्रोफेसर को मिला 14.36 लाख का शोध-अनुदान, जल प्रदूषण से निपटने में मिलेगी मदद
- NEP लागू करने में गोरखपुर का DDU आगे, 9 दिवसीय कार्यक्रम से शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग
- डीडीयू में रैगिंग रोकने को सख्त कदम, कुलपति के आदेश पर बनीं तीन नई समितियां
- दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में स्पॉट काउंसिलिंग आज से, 10 कोर्सेज की 188 सीटों पर मिलेगा दाखिला
- छह साल बाद डीडीयू को मिली अंतर विश्वविद्यालय खेल की मेजबानी, 15 जनवरी से होगी बास्केटबॉल प्रतियोगिता
- DDU में 1400 सीटें खाली, अगर आपको नहीं मिला एडमिशन तो ऐसे करें अप्लाई, स्पॉट काउंसलिंग शुरू
- MMMUT दीक्षांत समारोह: 1473 छात्रों को उपाधि, 45 को स्वर्ण पदक; राज्यपाल ने दिया ‘विश्व गुरु’ बनने का मंत्र
- MMMUT दीक्षांत: ISRO चीफ के हाथों 21 मेधावियों को 45 स्वर्ण पदक, पावरग्रिड करेगा 14 करोड़ का निवेश
- गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों का वैज्ञानिक कौशल, ‘हाइपरलूप ट्रेन’ ने जीता सबका दिल
- गोरखपुर विश्वविद्यालय: 44वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को दिया राष्ट्र निर्माण का मंत्र
- डीडीयू: 44वां दीक्षांत समारोह आज, 161 पदकों में छात्राओं का जलवा, PhD उपाधियों में बनेगा रिकॉर्ड
- MMMUT के दीक्षांत में इसरो चीफ को मिलेगी D.Sc. की मानद उपाधि, B.Tech टॉपर को मिलेंगे 5 गोल्ड मेडल
- डीडीयू: भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 8 सितंबर को, कुलपति ने किया पोस्टर का विमोचन
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘महिला हुनर हाट’ ने दी महिला सशक्तीकरण को नई दिशा
- डीडीयू से निकला भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का नया प्रतीक चिह्न, डॉ. गौरी शंकर चौहान ने रचा इतिहास
- DDUGU में प्रवेश का दूसरा चरण शुरू, पूर्व विभागाध्यक्ष बने नेपाल आयोग के अध्यक्ष; संस्कृत और विज्ञान का संगम
- गोरखपुर शिक्षा समाचार: डीडीयू में एसी दान से लेकर एम्स में ₹10 नाइट शेल्टर तक, जानें सभी बड़ी खबरें!
- डीडीयू में ‘तरंग’ का आगाज, संस्कृति को मिलेगा नया मंच, स्तनपान पर जागरूकता और प्रवेश काउंसलिंग की अहम खबरें
- प्रोफेसर अनिल राय ने गोरखपुर विश्वविद्यालय को दिया ‘अनमोल’ उपहार, सफाई कर्मचारी ने किया शुभारंभ
- शिक्षा अपडेट: DDU में डिजिटल क्रांति, MMMUT में स्वच्छ भोजन और कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि
- MMMUT के छात्रों ने NPTEL में गाड़े झंडे, प्रकृति और श्रेया ने देश में किया टॉप, 199 विद्यार्थी बने ‘टॉप परफॉर्मर’