यूपी

अयोध्या अब ‘AI की आँख’ से सुरक्षित: 10,000 CCTV कैमरे करेंगे रामनगरी की पल-पल निगरानी

अयोध्या
अयोध्या की सुरक्षा होगी AI से हाईटेक! 10,000 CCTV कैमरे सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे, संदिग्धों की पहचान होगी आसान। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम।

अयोध्या की सुरक्षा अब हाईटेक: रामनगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज़रिए हाईटेक होने जा रही है। रामलला के दर्शन के लिए रोजाना लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और लगातार होने वाले वीआईपी दौरों को देखते हुए, सुरक्षा तंत्र को और मज़बूत किया जा रहा है। इसके तहत अयोध्या में लगे 10,000 सीसीटीवी कैमरे एक विशेष सॉफ्टवेयर से जोड़े जाएंगे, जिससे संदिग्धों पर आसानी से नज़र रखी जा सकेगी।

संदिग्धों की पहचान में AI बनेगा सबसे बड़ा हथियार

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक से सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है। AI की मदद से पल भर में ही किसी भी संदिग्ध को पुलिस ट्रेस कर सकेगी। यह तकनीक फेस रिकॉग्नाइजेशन (चेहरे की पहचान) में बेहद कारगर होगी।

आईजी के अनुसार, किसी भी संदिग्ध का स्केच सॉफ्टवेयर में डालते ही उसकी सटीक लोकेशन पता चल जाएगी। इतना ही नहीं, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों के रंग से भी हो सकेगी। अगर किसी विशेष रंग के कपड़े वाले व्यक्ति को खोजना है, तो सॉफ्टवेयर की मदद से संबंधित इलाके में ऐसे व्यक्ति चिह्नित हो जाएंगे, जिनकी जांच के बाद अपराधी तक पहुंचा जा सकेगा। सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का चेहरा कैद होते ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कंट्रोल रूम भी तुरंत अलर्ट हो जाएगा।

यह नई व्यवस्था रामनगरी की सुरक्षा को अभूतपूर्व स्तर पर ले जाएगी और श्रद्धालुओं व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…