महराजगंज

नेपाल सीमा पर बड़ा रैकेट पकड़ा, ₹15 लाख के ‘एडल्ट खिलौने’ जब्त, 1200 का माल बेचते थे ₹10,000 में

महराजगंज न्यूज़
नेपाल के रास्ते भारत में हो रही एडल्ट खिलौनों की तस्करी का खुलासा। महराजगंज सीमा पर नेपाल पुलिस ने 15 लाख के 1369 चाइनीज एडल्ट टॉय के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार। महानगरों में है भारी मांग।

महराजगंज: नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में ‘एडल्ट खिलौनों’ की बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को नेपाल पुलिस द्वारा की गई बरामदगी के बाद इस अवैध धंधे की पोल खुल गई है। तस्कर कम पूंजी लगाकर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं, क्योंकि नेपाल में 1200 रुपये में बिकने वाले ये खिलौने भारतीय बाजार में 5 से 10 हजार रुपये तक में बेचे जा रहे हैं।

बेलहिया सीमा पर भारतीय ट्रक से जब्त हुए 1369 चाइनीज टॉय

हाल ही में, बेलहिया में नेपाल पुलिस ने एक भारतीय खाली ट्रक से बड़ी संख्या में ‘एडल्ट टॉय’ बरामद किए। शुक्रवार को नेपाल पुलिस ने नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान इस भारतीय ट्रक की तलाशी ली और करीब 1369 चाइनीज एडल्ट टॉय जब्त किए, जिनकी कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस मामले में ट्रक चालक नसीब अहमद (निवासी रामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश) और देवेंद्र कुमार सिंह (निवासी मंगत खाड़ा, पुरवा, कन्नौज, उत्तर प्रदेश) को हिरासत में ले लिया गया है। नेपाल के डीएसपी गणेश सापकोटा ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी है कि आपत्तिजनक वस्तुओं की तस्करी के इस मामले में नेपाल अनुसंधान विभाग जांच कर रहा है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चालक ने सामान कहाँ से लोड किया और उसे किसे सप्लाई देना था। इस तस्करी से जुड़े सभी लोगों की तलाश की जा रही है।

चीन से नेपाल के रास्ते भारत पहुँच रहा माल, महानगरों में भारी मांग

भारत सरकार द्वारा चीन से आयातित कई सामानों पर ड्यूटी बढ़ाने के बाद कारोबारियों ने कई वस्तुओं को नेपाल के रास्ते मंगाना शुरू कर दिया है। चीन में बने ये ‘एडल्ट खिलौने’ भी अब नेपाल के रास्ते भारत में आ रहे हैं। भारत के बड़े महानगरों में इनकी भारी मांग है, जिससे तस्करों को इसमें अधिक मुनाफा मिल रहा है, और वे जोखिम उठाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

नेपाल पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि बरामद किए गए टॉय भी नेपाल में अवैध रूप से लाए गए थे। बताया जा रहा है कि यह सारा सामान चीन का बना हुआ है और इसे दिल्ली तथा भारत के अन्य बड़े शहरों में भेजा जाना था। भारतीय ट्रक की भी जांच नेपाल पुलिस ने शुरू कर दी है।



Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…