मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने एम टेक, एमएससी और पीएचडी प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथियां बढ़ा दी हैं। जानें नई तिथियां और पीएचडी फेलोशिप में बढ़ोतरी।
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने एम टेक, एमएससी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथियों को बढ़ा दिया है। साथ ही, पीएचडी फेलोशिप की राशि में भी वृद्धि की गई है, जो अब ₹15,000 से बढ़कर ₹18,000 प्रति माह हो गई है।
एम टेक और एमएससी प्रवेश: अब 24 जून तक पंजीकरण: विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो एस पी सिंह ने बताया कि एम टेक और एमएससी पाठ्यक्रमों में क्रमशः गेट स्कोर और सीयूईटी पीजी की मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 24 जून 2025 तक कर दी गई है। पहले यह तिथि 22 जून 2025 थी। अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जो इच्छुक गेट स्कोर धारक अभ्यर्थी (एम टेक के लिए) और सीयूईटी पीजी क्वालिफाइड अभ्यर्थी (एमएससी के लिए) अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाए थे, वे अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के लिंक पर जाकर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं।
मालवीय एंट्रेंस टेस्ट (एमईटी): गैर-क्वालिफाइड अभ्यर्थियों के लिए अवसर: प्रो सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि जो अभ्यर्थी किसी कारणवश क्रमशः गेट अथवा सीयूईटी पीजी क्वालिफाइड नहीं हैं, उन्हें प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मालवीय एंट्रेंस टेस्ट (एमईटी) क्वालीफाई करना होगा। एम टेक और एमएससी में प्रवेश हेतु मालवीय एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन दिनांक 29 जून, 2025 को केवल एमएमएमयूटी, गोरखपुर केंद्र पर किया जाएगा। इस टेस्ट में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी भी 24 जून 2025 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्दिष्ट पंजीकरण लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं।
पीएचडी प्रवेश कार्यक्रम में भी बदलाव, फेलोशिप में वृद्धि: इसी कड़ी में, पीएचडी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अधिष्ठाता शोध प्रो राकेश कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा मालवीय एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 24 जून 2025 थी जिसे बढ़ाकर 1 जुलाई 2025 कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर (जुलाई 2025 से शुरू हो रहे सेमेस्टर) के लिए इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में पीएचडी कार्यक्रम में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Read … गोरखपुर संपत्ति कर: 30 जून तक पाएं बंपर छूट, चूक गए तो होगा नुकसान
पीएचडी प्रवेश परीक्षा अब 17 जुलाई को: पीएचडी प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा, जो पहले 10 जुलाई 2025 को आयोजित होनी थी, अब नए कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा भी निर्धारित तिथि पर केवल एमएमएमयूटी, गोरखपुर केंद्र पर ही होगी।
पीएचडी फेलोशिप में बढ़ोतरी और विश्वेश्वरैया योजना: अच्छे शोध छात्रों को आकर्षित करने हेतु एमएमएमयूटी ने पीएचडी फेलोशिप को ₹15,000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹18,000 प्रतिमाह कर दिया है, जो नए शैक्षणिक सत्र से देय होगा। इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विश्वेश्वरैया पीएचडी योजना के तहत ईएसडीएम (ESDM) और आईटी/आईटीईएस (IT/ITES) क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए भी सीटें उपलब्ध हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश ब्रोशर में पात्रता, अनुसंधान क्षेत्र, चयन प्रक्रिया और उपलब्ध रिक्तियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़
- शिक्षा अपडेट: DDU में डिजिटल क्रांति, MMMUT में स्वच्छ भोजन और कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि
- MMMUT के छात्रों ने NPTEL में गाड़े झंडे, प्रकृति और श्रेया ने देश में किया टॉप, 199 विद्यार्थी बने ‘टॉप परफॉर्मर’
- ‘जल जीवन मिशन’ ने बदल दी ग्रामीण भारत की तस्वीर, अध्ययन में सामने आए चौंकाने वाले सकारात्मक परिणाम
- डीडीयू में अब घर बैठे करें पढ़ाई, ऑनलाइन और ODL कोर्स शुरू, जानें कौन-कौन से हैं विकल्प
- डीडीयू: कल से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग, ऐसे करें ‘चॉइस लॉक’
- डीडीयू में अब छात्रों को मिलेंगी हाई-टेक डिजिटल लाइब्रेरी और शोध सुविधाएं
- डीडीयू प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, 24 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग
- MMMUT और इन्फ्लिबनेट का बड़ा समझौता, छात्रों को मिलेंगी हाई-टेक डिजिटल लाइब्रेरी और शोध सेवाएं
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं संपन्न, 16 दिन चली परीक्षाओं में 14 राज्यों के 30 हजार अभ्यर्थी शामिल
- डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब घर बैठे करें पढ़ाई, UGC ने 5 बड़े ऑनलाइन/डिस्टेंस कोर्स को दी मंजूरी
- DDU: प्रवेश परीक्षाओं में शानदार उपस्थिति, कई सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित, PhD दाखिले से जुड़ी ज़रूरी सूचना
- डीडीयू अपडेट्स: नया सत्र शुरू, पहली ‘आर्किटेक्टेड वाटिका’ गुलजार, और NCC बेटियों का कमाल
- डीडीयूजीयू: ‘चंदन वाटिका’ का शुभारंभ, नया सांस्कृतिक केंद्र ‘तरंग’, और प्रवेश परीक्षाओं पर ताज़ा अपडेट्स
- डीडीयूजीयू में आज के बड़े अपडेट्स: दीक्षांत की तारीख तय, नया कृषि कोर्स, और प्रवेश परीक्षाओं पर अहम खबरें
- डीडीयूजीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उच्च शिक्षा मंत्री से की भेंट
- एमएमएमयूटी ने रचा इतिहास, कैंपस प्लेसमेंट में 1047 छात्रों को मिली नौकरी, बना नया रिकॉर्ड
- डीडीयू प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई से शुरू, एडमिट कार्ड 1 जुलाई की शाम 6 बजे होंगे जारी
- डीडीयूजीयू: अब 10 से कम छात्रों वाले कोर्स नहीं चलेंगे, जानें छात्रों के लिए क्या है नया मौका
- डीडीयूजीयू ने 39 पाठ्यक्रमों के 2 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्ट किया घोषित
- DDU प्रवेश परीक्षा: 4 जुलाई से होगी शुरुआत, इस बार इन कोर्सेज में सबसे ‘कड़ा’ मुकाबला!
- डीडीयूजीयू की छात्राएं बदलेंगी AI का भविष्य, लैंगिक भेदभाव खत्म करने को खास डिजिटल इंटर्नशिप
- एमएमएमयूटी में ‘Alum Speaks’ सेशन: पूर्व छात्र ने ‘ज़रूरी टेक स्किल्स बनाम बज़वर्ड्स’ पर की चर्चा
- डीडीयू प्रवेश परीक्षा: जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होंगी, आवेदन व सुधार की अंतिम तिथि 25 जून तक बढ़ी
- एमएमएमयूटी प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, पीएचडी फेलोशिप भी अब ₹18,000
- एमएमएमयूटी में ‘योग साहित्य’ पर प्रदर्शनी, छात्रों ने जानी योग की ताकत
- एमएमएमयूटी:’टाइम्स हायर एजुकेशन’ सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 में शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल
- गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिला वैश्विक सम्मान! ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ इम्पैक्ट रैंकिंग्स में पहली बार मिली जगह
- डीडीयू के प्रो. राजर्षि कुमार गौर UPCAR में डिप्टी डायरेक्टर जनरल नियुक्त, मिला ‘बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड’
- MMMUT में ₹1.80 करोड़ की VR-AR लैब बनेगी, छात्रों को मिलेगी ‘वर्चुअल रियलिटी’ माइनर डिग्री
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में खुलेगा ‘शिक्षा से रोजगार’ कैरियर लाउंज: अब डिग्री के साथ मिलेगी नौकरी!