गोरखपुर: शहर का उत्तरी छोर फोरलेन से चमका, अब दक्षिणी छोर पर गीडा बसा रहा नई कॉलोनी
गोरखपुर में शहरी विकास तेजी से हो रहा है। खजांची-बरगदवां फोरलेन से शहर के उत्तरी छोर का कायाकल्प हुआ है, वहीं गीडा लिंक एक्सप्रेस-वे के पास नई आवासीय योजना विकसित कर रहा है। जानिए विकास परियोजनाओं की पूरी जानकारी।