Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) और राजस्व विभाग रामगढ़ ताल रिंग रोड के निर्माण में तेजी लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. रिंग रोड पर अगले साल में आवागमन शुरू होने की उम्मीद है. शनिवार को दोनों विभागों की संयुक्त टीमों ने रामगढ़ झील के आसपास 1.5 किलोमीटर के दायरे में भूमि की माप की. मुख्य फोकस सहारा एस्टेट की ओर जाने वाले रास्ते के लिए भूमि चिह्नांकन पर था. इसमें झील के किनारे मौजूदा बांध से होते हुए 15 मीटर चौड़ी पट्टी की पैमाइश और चिह्नांकन किया गया. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भूस्वामियों के साथ आपसी समझौतों के माध्यम से शुरू होगी.

प्रस्तावित दो-लेन सड़क की लंबाई कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक लगभग चार किलोमीटर तक होगी. रामगढ़ झील के किनारे से गुजरने वाले इस मार्ग पर सफर मनोहारी दृश्य वाली होगी. सड़क 12 मीटर चौड़ी होगी, जिसमें सात मीटर का कैरिजवे और दोनों तरफ फुटपाथ होंगे. पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा रेलिंग लगाई जाएगी.

शनिवार को संयुक्त टीमों ने पुलिस कर्मियों के साथ चिह्नांकन और निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की. इसमें मौजूदा बांध से सहारा एस्टेट की ओर 15 मीटर चौड़ी पट्टी की पैमाइश और परियोजना से प्रभावित भूमि की पहचान करना शामिल था. यह देखा गया कि बांध की चौड़ाई अलग-अलग खंडों में चार से पांच मीटर के बीच भिन्न थी.

जिन भूस्वामियों की संपत्ति परियोजना क्षेत्र में आती है, उन्हें जीडीए के साथ भूमि पंजीकरण समझौतों के माध्यम से मुआवजा दिया जाएगा. प्राधिकरण ने पहले कुढ़ाघाट से सहारा एस्टेट तक 15 मीटर की मार्किंग पूरी कर ली थी, जिसे हाल ही में निरीक्षण के दौरान सत्यापित भी किया गया था. शनिवार को शुरू हुई मार्किंग और निर्धारण प्रक्रिया मंगलवार को शेष खंड के लिए पूरी हो जाएगी.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.