Gorakhpur: विशाल सिंह हत्याकांड में एसओजी, सर्विलांस टीम और गोरखपुर तथा देवरिया की पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. हाल ही में मिली खुफिया जानकारी से पता चला है कि कौड़ीराम का राहुल अली और शाहपुर घोषीपुरवा का सैफ दोनों महराजगंज में छिपे हो सकते हैं.
जांच में लगी टीमों ने नेपाल सीमा के पास स्थित सिद्धार्थनगर, सोनौली और ठूठीबारी के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. एक स्पेशल टीम फिलहाल महराजगंज में तैनात है. पुलिस का मानना है कि आरोपी अभी सीमा पार नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्हें संदेह है कि वे जिले के भीतर ही छिपे हो सकते हैं.
16 नवंबर को देवरिया में विशाल सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद शाहपुर के घोषीपुरवा निवासी राजा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया था. सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम तीन मुख्य संदिग्धों पर नजर रख रही है. इस टीम में तीन इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.
गोरखपुर में राहुल अली और सैफ के रिश्तेदारों और परिचितों के 20 से अधिक घरों पर छापेमारी की गई है. पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने शाहपुर और बांसगांव थाने में दोनों आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला है. माना जा रहा है कि देवरिया का रहने वाला तीसरा संदिग्ध बिहार भाग गया है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.