Gorakhpur: विशाल सिंह हत्याकांड में एसओजी, सर्विलांस टीम और गोरखपुर तथा देवरिया की पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. हाल ही में मिली खुफिया जानकारी से पता चला है कि कौड़ीराम का राहुल अली और शाहपुर घोषीपुरवा का सैफ दोनों महराजगंज में छिपे हो सकते हैं.

जांच में लगी टीमों ने नेपाल सीमा के पास स्थित सिद्धार्थनगर, सोनौली और ठूठीबारी के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. एक स्पेशल टीम फिलहाल महराजगंज में तैनात है. पुलिस का मानना ​​है कि आरोपी अभी सीमा पार नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्हें संदेह है कि वे जिले के भीतर ही छिपे हो सकते हैं.

16 नवंबर को देवरिया में विशाल सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद शाहपुर के घोषीपुरवा निवासी राजा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया था. सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम तीन मुख्य संदिग्धों पर नजर रख रही है. इस टीम में तीन इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.

गोरखपुर में राहुल अली और सैफ के रिश्तेदारों और परिचितों के 20 से अधिक घरों पर छापेमारी की गई है. पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने शाहपुर और बांसगांव थाने में दोनों आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला है. माना जा रहा है कि देवरिया का रहने वाला तीसरा संदिग्ध बिहार भाग गया है.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.