Gorakhpur: गोरखपुर के नौका विहार पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए नये साल 2025 में वर्ल्ड क्लास फूड एक्सपीरिएंस उपलब्ध होगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सरोवर रेस्टोरेंट के निकट एक खाली पड़ी जमीन पर एक फूड कोर्ट विकसित करने का निर्णय लिया है. इस फूड कोर्ट में मैकडोनाल्ड, डॉमिनोज, केएफसी जैसी प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फूड चेन के आउटलेट शामिल होंगे.
जीडीए ने इस परियोजना के लिए जेएसआर फर्म को स्थान के विकास और दुकानों के निर्माण का कार्य सौंपा है. निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा. फूड कोर्ट के निर्माण के बाद, दुकानों को इन नामचीन कंपनियों को आवंटित किया जाएगा, जिन्होंने पहले ही यहां अपनी उपस्थिति स्थापित करने में रुचि दिखाई है.
रामगढ़ताल और नौका विहार में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जीडीए का यह कदम शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह पर्यटकों के लिए एक सुविधाजनक और आकर्षक जगह प्रदान करेगा, जहां वे विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा, यह शहर की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा, क्योंकि इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों में वृद्धि होगी.