गाजियाबाद: जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी अहसान को सीकरी रोड पर मारी गोली
गाजियाबाद के मोदीनगर में गुरुवार शाम एक युवक अहसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अहसान 4 दिन पहले ही अल्ला बख्श हत्याकांड में जमानत पर जेल से बाहर आया था। जानें सीकरी रोड पर हुई इस वारदात का पूरा मामला।