Health in Season Change: बच्चों की बेहतर सेहत के सपने करीब-करीब सभी देखते हैं. आजकल मौसम बदल रहा है. ऐसे में बच्चों, बूढ़ों को संक्रमण का सर्वाधिक खतरा रहा करता है. इनके प्रतिरक्षा कवच को मजबूत करने के लिए अभी से टीका लगाया जाना चाहिए.
आपको पता होना चाहिए कि ये कठिनाइयां ”इंफ्लूएंजा वायरस” पैदा करता है. ये गंभीर श्वसन रोग पैदा कर सकता है जबकि निमोनिया अक्सर ”स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया” जैसे जीवाणु के संक्रमण के कारण होता है. ये दोनो प्राय: फेफड़ों की वायु कोशिकाओं में सूजन पैदा कर देती हैं. इससे सांस लेने में कठिनाइ होने लगती है. कभी कभी सांस लेने में में कठिनाई इतना गंभीर रूप ले लेती है कि अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ जाती है. कभी-कभी ये जानलेवा साबित हो चुकी है.
फ्लू का टीका कैसे काम करता है: फ़्लू का टीका आपके प्रतिरक्षा तंत्र को सक्रिय और मजबूत बनाता है. टीके के माध्यम से आपके शरीर में डाले गए कमजोर किस्म के विषाणु के मुकाबले एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाणी विकसित कर देता है. इसे ही हम ‘एम्यूनिटी’ अथवा प्रतिरोधक क्षमता कहते हैं. यह विषाणु बीमारी का कारण नहीं बनते लेकिन आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली सक्रिय हो जाती है. प्रतिरक्षा प्रणाली ऐसी एंटीबॉडी का उत्पादन करता है जो वायरस को पहचानता है और उससे लड़ता है.
यदि आप टीकाकरण के बाद फ्लू वायरस का सामना कर रहे होते हैं, तो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली अधिक तेज़ और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया कर सकती है. ऐसे में बीमारी पूरी तरह से रोकी जा सकती है या इसे बहुत ही कमजोर किया जा सकता है. प्रत्येक वर्ष, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियां यह आकलन करती हैं कि कौन से फ्लू के वायरस की कौन सी प्रजाति इस बार खतरे का कारण बन सकती है.
सर्दियों से पहले लगवाएं टीके: सर्दियों से पहले टीके लगवा लेना आपके लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा. फ़्लू वैक्सीन की तरह ही निमोनिया वैक्सीन भी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है. निमोनिया वैक्सीन दो प्रकार की होती है: न्यूमोकोकल कंजुगेट (PCV13) और न्यूमोकोकल पॉलीसैकेराइड वैक्सीन (PPSV23). PCV13 आम तौर पर दो साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल अथवा कतिपय समस्याओं जैसे धुम्रपान से ग्रस्त हों. यह अधिक उम्र के प्रौढ़ लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है. PPSV23 को 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, युवा लोगों अथवा 64 साल के प्रौढ़ लोगों के लिए सुझावित है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए 27 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, लास्ट डेट 10 दिसंबर
क्यूआर कोड से कर सकेंगे कूड़ा उठाने वाली टीम को पेमेंट
खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दर्ज होगा दुष्कर्म का केस
घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक
चंद्रमा पर जल: वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवीनतम जानकारी ने किया रोमांचित
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.