Gorakhpur: गोरखपुर जिले में आए दिन लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. साइबर ठग कई तरह के प्रलोभन देकर या खुद को बैंक, पुलिसकर्मी बताकर लोगों को फंसाते हैं और ठगी का शिकार बनाते हैं. आम जन को साइबर अपराधियों की हरकतों के बारे में जागरूक करने और उनसे बचाव के तरीके समझाने के मकसद से गोरखपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल वॉट्सऐप के माध्यम से की है.
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर गोरखपुर पुलिस ने ‘Cyber Cell Gorakhpur’ नाम का पब्लिक चैनल शुरू किया है. इस चैनल का उद्देश्य लोगों को बचाव के तौर-तरीकों के बारे में जागरूक करना है. साइबर क्राइम सेल की ओर से जारी संदेश में लोगों से अपील की गई है कि वे इस चैनल से जुड़ें.
हमारे पाठकों की सुविधा के लिए हम, गोरखपुर पुलिस की ओर से जारी किए गए ‘Cyber Cell Gorakhpur’ चैनल का लिंक यहां साझा कर रहे हैं. पुलिस की ओर से जारी अपील में स्वर मिलाते हुए हम भी अपने पाठकों से निवेदन करते हैं कि ‘गोरखपुर साइबर सेल’ को फॉलो करें और साइबर ठगी का शिकार होने से बचें.
गोरखपुर पुलिस का आधिकारिक ‘Cyber Cell Gorakhpur’ चैनल फॉलो करने के लिए इस लिंक पर जाएं—
https://whatsapp.com/channel/0029VasEklv7Noa2uPqslj11