मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने एम टेक, एमएससी और पीएचडी प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथियां बढ़ा दी हैं। जानें नई तिथियां और पीएचडी फेलोशिप में बढ़ोतरी।
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने एम टेक, एमएससी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथियों को बढ़ा दिया है। साथ ही, पीएचडी फेलोशिप की राशि में भी वृद्धि की गई है, जो अब ₹15,000 से बढ़कर ₹18,000 प्रति माह हो गई है।
एम टेक और एमएससी प्रवेश: अब 24 जून तक पंजीकरण: विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो एस पी सिंह ने बताया कि एम टेक और एमएससी पाठ्यक्रमों में क्रमशः गेट स्कोर और सीयूईटी पीजी की मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 24 जून 2025 तक कर दी गई है। पहले यह तिथि 22 जून 2025 थी। अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जो इच्छुक गेट स्कोर धारक अभ्यर्थी (एम टेक के लिए) और सीयूईटी पीजी क्वालिफाइड अभ्यर्थी (एमएससी के लिए) अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाए थे, वे अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के लिंक पर जाकर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं।
मालवीय एंट्रेंस टेस्ट (एमईटी): गैर-क्वालिफाइड अभ्यर्थियों के लिए अवसर: प्रो सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि जो अभ्यर्थी किसी कारणवश क्रमशः गेट अथवा सीयूईटी पीजी क्वालिफाइड नहीं हैं, उन्हें प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मालवीय एंट्रेंस टेस्ट (एमईटी) क्वालीफाई करना होगा। एम टेक और एमएससी में प्रवेश हेतु मालवीय एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन दिनांक 29 जून, 2025 को केवल एमएमएमयूटी, गोरखपुर केंद्र पर किया जाएगा। इस टेस्ट में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी भी 24 जून 2025 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्दिष्ट पंजीकरण लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं।
पीएचडी प्रवेश कार्यक्रम में भी बदलाव, फेलोशिप में वृद्धि: इसी कड़ी में, पीएचडी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अधिष्ठाता शोध प्रो राकेश कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा मालवीय एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 24 जून 2025 थी जिसे बढ़ाकर 1 जुलाई 2025 कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर (जुलाई 2025 से शुरू हो रहे सेमेस्टर) के लिए इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में पीएचडी कार्यक्रम में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Read … गोरखपुर संपत्ति कर: 30 जून तक पाएं बंपर छूट, चूक गए तो होगा नुकसान
पीएचडी प्रवेश परीक्षा अब 17 जुलाई को: पीएचडी प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा, जो पहले 10 जुलाई 2025 को आयोजित होनी थी, अब नए कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा भी निर्धारित तिथि पर केवल एमएमएमयूटी, गोरखपुर केंद्र पर ही होगी।
पीएचडी फेलोशिप में बढ़ोतरी और विश्वेश्वरैया योजना: अच्छे शोध छात्रों को आकर्षित करने हेतु एमएमएमयूटी ने पीएचडी फेलोशिप को ₹15,000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹18,000 प्रतिमाह कर दिया है, जो नए शैक्षणिक सत्र से देय होगा। इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विश्वेश्वरैया पीएचडी योजना के तहत ईएसडीएम (ESDM) और आईटी/आईटीईएस (IT/ITES) क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए भी सीटें उपलब्ध हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश ब्रोशर में पात्रता, अनुसंधान क्षेत्र, चयन प्रक्रिया और उपलब्ध रिक्तियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़
- गणतंत्र दिवस परेड में कदमताल करेंगे डीडीयू के छात्र आनंद यादव, कर्तव्य पथ पर गूंजेगा नाम
- GST सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा स्थगित, विश्वविद्यालय ने जारी किया नया नोटिस, जानें कब होगी परीक्षा
- गोरखपुर MMMUT में बंपर प्लेसमेंट: 194 छात्रों को मिला 13 लाख तक का पैकेज, जानें पूरी डिटेल
- डीडीयू कैंपस में संघर्ष: विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 छात्रों से मांगा जवाब, हो सकती है सख्त कार्रवाई
- मास कम्युनिकेशन छात्रों के लिए बड़ी खबर, डीडीयू में खुल रहा है महंत दिग्विजयनाथ इंस्टीट्यूट
- DDU गोरखपुर के शोध ने रचा इतिहास, मीथेन उत्पादन की दक्षता बढ़ाने वाली खोज को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान
- सर्वाइकल कैंसर से बचाव: गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शुरू किया छात्राओं के लिए खास वैक्सीनेशन प्रोग्राम
- डीडीयू में मीडिया लैब की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र
- जेंडर को सिर्फ स्त्री-पुरुष तक न देखें, बचपन से ही बच्चों में विकसित करें संवेदनशीलता: प्रो. गिल
- गोरखपुर पुस्तक महोत्सव: तीसरे दिन निधि कुलपति ने विद्यार्थियों से किया संवाद, ‘मिशन शक्ति’ पर हुआ काव्य पाठ
- रिसर्च में गोरखपुर विश्वविद्यालय का डंका: नेचर इंडेक्स 2024–25 में राज्य विश्वविद्यालयों में टॉप पर
- ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ का भव्य समापन: मुख्यमंत्री ने बांटे प्रमाणपत्र, ‘डिजिटल उत्तर प्रदेश’ को मिली नई गति
- डीडीयू गोरखपुर: संविदा शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की तिथि बदली, अब 9 नवंबर को होगा एग्जाम
- DDU: सीनियर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए सनी सिंह का चयन, अबू धाबी में दिखाएंगे ‘पंच’ का दम
- DDUGU: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ के 1600 छात्रों को करेंगे प्रमाण पत्र वितरित
- 15 राज्यों से कुल 169 छात्र-छात्रा उच्च अध्ययन के लिए पहुंचे DDU, राष्ट्रीय फलक पर बन रही नई पहचान
- डीडीयू एथलेटिक्स मीट: 500 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, 6 नवंबर तक नामांकन
- राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के दौरान होंगी कला प्रतियोगिताएं, छात्रों को रचनात्मकता दिखाने का मिलेगा मौका
- डीडीयू की प्रगति पर सीएम के साथ वीसी की मुलाकात, पीएम-उषा योजना और कृषि विकास पर चर्चा
- डीडीयू में बड़े शैक्षणिक सुधार: समय से होगा रेट-2025 का आयोजन, संविदा शिक्षक भी बनेंगे शोध निर्देशक
- रोजगार के नए अवसर: डीडीयू ने ‘वित्तीय सशक्तिकरण’ के लिए फ्लाई अप फाउंडेशन से मिलाया हाथ
- शिक्षा और संस्कृति का महाकुंभ: दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में होगा ‘गोरखपुर पुस्तक महोत्सव’
- खुशखबरी: अब पूर्वांचल में उड़ेगा नवाचार का ड्रोन, DDU अपने छात्रों को बनाएगा ‘नौकरी देने वाला’
- DDU में बड़ा बदलाव: इंजीनियरिंग संकाय को मिला नया ‘बहु-विषयी’ और ‘आधुनिक’ स्वरूप, फार्मेसी संस्थान पहली बार शामिल
- शरद महोत्सव समापन: ADG अशोक मुथा जैन ने कहा, ‘सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं’
- नाथ पंथ विश्वकोश: डीडीयू में राष्ट्रीय कार्यशाला 16-17 को, कुलपति ने विमोचित की विवरणिका
- डीडीयू छात्रा अर्चना यादव ने दक्षिण में उत्तर भारत का गौरव बढ़ाया, डेटा विश्लेषण में नया कदम
- डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर कविता पाठ का आयोजन
- टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के दम पर एमएमएमयूटी का कीर्तिमान, कैंपस प्लेसमेंट में ₹14.23 लाख का पैकेज
- परंपरा, नवाचार और सशक्तिकरण का संगम: ‘क्राफ्ट रूट्स’ मॉडल को नई शिक्षा नीति से जोड़ेगा डीडीयू



















