मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने एम टेक, एमएससी और पीएचडी प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथियां बढ़ा दी हैं। जानें नई तिथियां और पीएचडी फेलोशिप में बढ़ोतरी।
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने एम टेक, एमएससी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथियों को बढ़ा दिया है। साथ ही, पीएचडी फेलोशिप की राशि में भी वृद्धि की गई है, जो अब ₹15,000 से बढ़कर ₹18,000 प्रति माह हो गई है।
एम टेक और एमएससी प्रवेश: अब 24 जून तक पंजीकरण: विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो एस पी सिंह ने बताया कि एम टेक और एमएससी पाठ्यक्रमों में क्रमशः गेट स्कोर और सीयूईटी पीजी की मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 24 जून 2025 तक कर दी गई है। पहले यह तिथि 22 जून 2025 थी। अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जो इच्छुक गेट स्कोर धारक अभ्यर्थी (एम टेक के लिए) और सीयूईटी पीजी क्वालिफाइड अभ्यर्थी (एमएससी के लिए) अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाए थे, वे अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के लिंक पर जाकर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं।
मालवीय एंट्रेंस टेस्ट (एमईटी): गैर-क्वालिफाइड अभ्यर्थियों के लिए अवसर: प्रो सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि जो अभ्यर्थी किसी कारणवश क्रमशः गेट अथवा सीयूईटी पीजी क्वालिफाइड नहीं हैं, उन्हें प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मालवीय एंट्रेंस टेस्ट (एमईटी) क्वालीफाई करना होगा। एम टेक और एमएससी में प्रवेश हेतु मालवीय एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन दिनांक 29 जून, 2025 को केवल एमएमएमयूटी, गोरखपुर केंद्र पर किया जाएगा। इस टेस्ट में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी भी 24 जून 2025 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्दिष्ट पंजीकरण लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं।
पीएचडी प्रवेश कार्यक्रम में भी बदलाव, फेलोशिप में वृद्धि: इसी कड़ी में, पीएचडी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अधिष्ठाता शोध प्रो राकेश कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा मालवीय एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 24 जून 2025 थी जिसे बढ़ाकर 1 जुलाई 2025 कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर (जुलाई 2025 से शुरू हो रहे सेमेस्टर) के लिए इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में पीएचडी कार्यक्रम में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Read … गोरखपुर संपत्ति कर: 30 जून तक पाएं बंपर छूट, चूक गए तो होगा नुकसान
पीएचडी प्रवेश परीक्षा अब 17 जुलाई को: पीएचडी प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा, जो पहले 10 जुलाई 2025 को आयोजित होनी थी, अब नए कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा भी निर्धारित तिथि पर केवल एमएमएमयूटी, गोरखपुर केंद्र पर ही होगी।
पीएचडी फेलोशिप में बढ़ोतरी और विश्वेश्वरैया योजना: अच्छे शोध छात्रों को आकर्षित करने हेतु एमएमएमयूटी ने पीएचडी फेलोशिप को ₹15,000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹18,000 प्रतिमाह कर दिया है, जो नए शैक्षणिक सत्र से देय होगा। इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विश्वेश्वरैया पीएचडी योजना के तहत ईएसडीएम (ESDM) और आईटी/आईटीईएस (IT/ITES) क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए भी सीटें उपलब्ध हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश ब्रोशर में पात्रता, अनुसंधान क्षेत्र, चयन प्रक्रिया और उपलब्ध रिक्तियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़
- डीडीयू की प्रगति पर सीएम के साथ वीसी की मुलाकात, पीएम-उषा योजना और कृषि विकास पर चर्चा
- डीडीयू में बड़े शैक्षणिक सुधार: समय से होगा रेट-2025 का आयोजन, संविदा शिक्षक भी बनेंगे शोध निर्देशक
- रोजगार के नए अवसर: डीडीयू ने ‘वित्तीय सशक्तिकरण’ के लिए फ्लाई अप फाउंडेशन से मिलाया हाथ
- शिक्षा और संस्कृति का महाकुंभ: दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में होगा ‘गोरखपुर पुस्तक महोत्सव’
- खुशखबरी: अब पूर्वांचल में उड़ेगा नवाचार का ड्रोन, DDU अपने छात्रों को बनाएगा ‘नौकरी देने वाला’
- DDU में बड़ा बदलाव: इंजीनियरिंग संकाय को मिला नया ‘बहु-विषयी’ और ‘आधुनिक’ स्वरूप, फार्मेसी संस्थान पहली बार शामिल
- शरद महोत्सव समापन: ADG अशोक मुथा जैन ने कहा, ‘सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं’
- नाथ पंथ विश्वकोश: डीडीयू में राष्ट्रीय कार्यशाला 16-17 को, कुलपति ने विमोचित की विवरणिका
- डीडीयू छात्रा अर्चना यादव ने दक्षिण में उत्तर भारत का गौरव बढ़ाया, डेटा विश्लेषण में नया कदम
- डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर कविता पाठ का आयोजन
- टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के दम पर एमएमएमयूटी का कीर्तिमान, कैंपस प्लेसमेंट में ₹14.23 लाख का पैकेज
- परंपरा, नवाचार और सशक्तिकरण का संगम: ‘क्राफ्ट रूट्स’ मॉडल को नई शिक्षा नीति से जोड़ेगा डीडीयू
- बुद्धा शरद महोत्सव में नवाचार और प्रतिभा का संगम, छात्रों ने रचा भविष्य का मॉडल
- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025: गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कस्तूरबा विद्यालय में किया ‘बालिका सशक्तिकरण’ का शंखनाद
- गोरखपुर विश्वविद्यालय के NSS स्वयंसेवक अभिषेक श्रीवास्तव ने चित्रकला प्रतियोगिता में लहराया परचम
- शिक्षा और शोध में नई उड़ान: MMMUT ने वियतनाम के साथ हाथ मिलाया, अब बनेगा वैश्विक शैक्षणिक केंद्र
- DDUGU ने शोध के क्षेत्र में गढ़े नए मानक, पीएचडी, पेटेंट और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में ऐतिहासिक वृद्धि
- MMMUT School of Medical Sciences को मिली हरी झंडी, एमबीबीएस सहित कई नए कोर्स होंगे शुरू
- MMMUT करेगा वियतनाम के दो विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक समझौता, छात्रों को मिलेगी संयुक्त डिग्री
- डीडीयू में जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ी पहल, परिसर में स्थापित होगा 12 KLD क्षमता का STP
- DDU Special Back Paper Result: 4500 छात्रों की हुई बल्ले-बल्ले, स्नातक अंतिम वर्ष का सत्र बचा
- DDU Gorakhpur: दाखिले का नया रिकॉर्ड 8000 तक पहुंच रहा, जानिए किस कोर्स में आया उछाल
- एमएमएमयूटी गोरखपुर के 8 शिक्षक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल
- गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज में लहराया परचम, IIT जैसी संस्थाओं को छोड़ा पीछे
- एमएमएमयूटी के छात्रों ने तकनीकी समाधानों से जीता दिल, भविष्य के नवाचारों की रखी नींव
- दीक्षारंभ: कुलपति बोलीं, कैंपस लाइफ को पूरे आनंद के साथ जिएं, क्योंकि यही पल हमेशा याद आएंगे
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’ पर संवाद, छात्रों ने दिए रचनात्मक सुझाव
- गोरखपुर के छात्रों के लिए सैमसंग इनोवेशन कैंपस का हैकाथॉन, तकनीकी कौशल को मिलेगा बढ़ावा
- एनआईआरएफ रैंकिंग 2025: डीडीयू को दो श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन के लिए मिलीं बधाइयां
- DDU में ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’: पद्मश्री डॉ. राम चेत चौधरी ने बताया- भोजन ही है सबसे बड़ी औषधि