Last Updated on September 30, 2025 4:01 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को देखते हुए गोरखपुर पुलिस-प्रशासन ने शहर में यातायात डायवर्जन की योजना लागू की है। मंगलवार और बुधवार दो दिन के लिए यह व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान शहर में पूरी रात मेला चलेगा और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर निकलेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए शाम 5 बजे से देर रात 2 बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हालांकि, एंबुलेंस को सभी रास्तों से आवागमन की छूट रहेगी। यह गोरखपुर यातायात डायवर्जन विशेष रूप से भारी मालवाहक और व्यावसायिक वाहनों के लिए किया गया है, जबकि हल्के वाहनों के लिए भी आवश्यकतानुसार मार्ग बदले जाएंगे।
लखनऊ, बस्ती और संतकबीर नगर से आने वाले वाहनों के लिए
लखनऊ, बस्ती, और संतकबीर नगर की ओर से नौसढ़ की तरफ आने वाले सभी भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली एवं कुशीनगर की तरफ जाएंगे, उन्हें कालेसर से जंगल कौड़िया एवं बाघागाड़ा फोरलेन होकर अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। वापसी में भी उन्हें इसी रास्ते का उपयोग करना होगा।
वाराणसी और बड़हलगंज से आने वाले वाहनों के लिए
वाराणसी/बड़हलगंज की तरफ से आने वाले भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले हैं, उन्हें बाघागाड़ा फोरलेन से बाईपास होकर कालेसर/जंगल कौड़िया/जगदीशपुर कोनी, सोनबरसा पिपराइच होते हुए निकाला जाएगा। इनकी वापसी भी इसी रास्ते से सुनिश्चित की गई है।
देवरिया की तरफ से आने वाले टैंकरों का रूट
देवरिया की तरफ से आने वाले ऑयल टैंकर, गैस टैंकर एवं अन्य कार्मिशियल वाहन को खोराबार बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा। यह वाहन खोराबार बाईपास से सिक्टौर, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से नौकायान तिराहा व पैडलेगंज होते हुए निकलेंगे।
हर्बट बंधा से लालडिग्गी/साहबगंज मंडी जाने पर प्रतिबंध
हर्बट बंधा से लालडिग्गी/साहबगंज मंडी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का उपरोक्त निर्धारित समय तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इन्हें टीपी नगर होते हुए अमर उजाला से पैडलेगंज, नौकायान की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
टीपी नगर, बरगदवां और कुशीनगर की ओर से आने वाले वाहन
- टीपी नगर चौराहे से बेतियाहाता की ओर आने वाले वाहनों को भीड़ बढ़ने पर पैडलेगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- बरगदवां की ओर से आने वाले भारी वाहनों को एमपी पालीटेक्निक चौराहा, इण्ड्रस्टीयल मोड़, रामनगर चौराहा से स्पोर्टस कालेज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- बरगदवां की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को आवश्यकता के अनुसार एमपी पालीटेक्निक चौराहा, इण्ड्रस्टीयल मोड़, रामनगर चौराहा से स्पोर्ट कालेज से खजान्ची की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- कुशीनगर व देवरिया की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को भीड़ बढ़ने पर शहर में प्रवेश रोका जाएगा। इन्हें कूड़ाघाट तिराहा से खोराबार – देवरिया बाईपास रोड, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास तिराहा, नौकायान, पैडलेगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
धर्मशाला, विश्वविद्यालय और सूरजकुंड की तरफ का रूट
- धर्मशाला एवं काली मंदिर की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को आवश्यकतानुसार पुलिस लाइन तिराहा व यातायात कार्यालय तिराहे से कार्मल रोड तिराहा, रेलवे रोडवेज तिराहा से विश्वविद्यालय चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- विश्वविद्यालय चौराहा की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को रेलवे स्टेशन की तरफ भीड़-भाड़ होने पर कार्मल स्कूल रोड की ओर आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
- धर्मशाला चौराहा एवं गोयल गली तिराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहन गंगेज एवं दुर्गाबाड़ी की ओर नहीं जा पाएंगे। यह वाहन डायवर्ट मार्ग से ही जाएंगे।
- सुरजकुंड ओवर ब्रिज से उतरने वाले वाहन तिवारीपुर होकर निकलेंगे। इसी प्रकार तिवारीपुर की तरफ से आने वाले वाहन सुरजकुंड ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
गोरखपुर में बाइक टक्कर के बाद भीड़ का तांडव, 11वीं के छात्र आकाश निषाद की पीट-पीटकर हत्या
पार्किंग और बस/ई-रिक्शा का रूट
- रेलवे अंडरपास व पैडलेगंज रोड से आने वाले दर्शनार्थियों के हल्के वाहनों को रोक कर रेलवे म्यूजियम रोड पर पार्किंग स्थल में पार्क कराया जाएगा।
- गोरखनाथ मंदिर से (वाया धर्मशाला) यातायात तिराहा के तरफ एवं यातायात तिराहा से (वाया धर्मशाला) गोरखनाथ मंदिर की ओर आने-जाने वाले आटो, ई-रिक्शा व अन्य कार्मिशियल वाहन का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
- पैडलेगंज व मोहद्दीपुर की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले वाहनों को भीड़ बढ़ने पर आवश्यकतानुसार नौकायान, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास व चिड़ियाघर होते हुए निकाला जाएगा।
AIIMS Gorakhpur CM City Crime DDU Gorakhpur University DDUGU GDA gorakhpur Gorakhpur News Gorakhpur University Indian Railways MMMUT NER police Prayagraj Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश एमएमएमयूटी एम्स गोरखपुर कुशीनगर गाजियाबाद गीडा गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर गोरखपुर नगर निगम गोरखपुर पुलिस गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर समाचार जनता दर्शन जीडीए डीडीयू देवरिया नगर निगम पिपराइच पूर्वोत्तर रेलवे प्रो. पूनम टंडन बहराइच यूपी योगी आदित्यनाथ लखनऊ शाहपुर समाजवादी पार्टी सहजनवां सीएम योगी हत्या हादसा