गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत योग मैराथन और रामगढ़ ताल पर योगाभ्यास का आयोजन। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने योग को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
गोरखपुर, 19 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज सुबह उत्साह, उमंग और अनुशासन के साथ योग मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार इस आयोजन में पूरी ऊर्जा और अनुशासन के साथ एकत्रित था।
योग मैराथन: विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से रामगढ़ ताल तक
योग मैराथन का प्रारंभ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से हुआ, जो रामगढ़ ताल तक जाकर पुनः मुख्य द्वार पर समाप्त हुआ। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में छात्रों, शिक्षकों एवं नगरवासियों ने योग को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। सभी प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर था, जो योग के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा और कुलपति के नेतृत्व में यह आयोजन नगरवासियों के मन को गहराई से स्पर्श करता दिखाई दिया।

आयोजन का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. टंडन ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी आगंतुकों को जीवन में योग को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति के भीतर समत्व, संतुलन और मानसिक शांति को जागृत करता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन जनमानस में योग के प्रति चेतना जाग्रत करने हेतु किया गया है। उन्होंने सभी आगंतुकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
इस आयोजन में संकाय सदस्यों, सेवानिवृत्त आचार्यों, अशैक्षणिक कर्मचारियों, छात्रों, एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स, रोवर्स-रेंजर्स और शोधार्थियों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, संयोजक डॉ. आमोद कुमार राय एवं सह-संयोजक डॉ. सत्यपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के गुरुजनों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के एकत्रीकरण की व्यवस्था की। नगर से पधारे समस्त आगंतुकों का स्वागत प्रो. अनुभूति दुबे ने किया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, रजिस्ट्रार श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव, वित्त अधिकारी श्री जय मंगल राव, मुख्य नियंता प्रो. विनय सिंह, प्रो. दिनेश यादव, प्रो. राजवंत राव, प्रो. राजर्षि गौर, डॉ. रामवंत गुप्ता, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. दीपेंद्र सिंह, प्रो. जितेंद्र मिश्र, डॉ. कुशल नाथ मिश्र सहित लगभग 700 प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री रामवृक्ष यादव एवं श्री विनय मल्ल ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

रामगढ़ ताल की जेटी पर योगाभ्यास, विश्व को जागरूकता का संदेश
मैराथन के बाद, कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में रामगढ़ ताल की मनोहारी पृष्ठभूमि से संपूर्ण विश्व को योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, समाज के विभिन्न वर्गों के सदस्यों सहित रोइंग और अन्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने रामगढ़ ताल की जेटी पर योगाभ्यास किया।
गोरखपुर की पहचान बन चुका रामगढ़ ताल, इस आयोजन से और भी जीवंत हो उठा। कुलपति ने कहा कि हम योगाभ्यास के साथ-साथ रामगढ़ ताल की सुंदरता को भी देश-विदेश में प्रस्तुत करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने रोइंग खिलाड़ियों को भी संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया।

इस विशेष आयोजन में प्रो. अनुभूति दुबे, डॉ. आमोद कुमार राय, प्रो. विनय सिंह, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. मनोज द्विवेदी एवं योगाचार्य श्री विनय मल्ल की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन गोरखपुर में योग के प्रति बढ़ती रुचि और उसके वैश्विक महत्व को रेखांकित करता है।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़
- डीडीयू अपडेट्स: नया सत्र शुरू, पहली ‘आर्किटेक्टेड वाटिका’ गुलजार, और NCC बेटियों का कमाल
- डीडीयूजीयू: ‘चंदन वाटिका’ का शुभारंभ, नया सांस्कृतिक केंद्र ‘तरंग’, और प्रवेश परीक्षाओं पर ताज़ा अपडेट्स
- डीडीयूजीयू में आज के बड़े अपडेट्स: दीक्षांत की तारीख तय, नया कृषि कोर्स, और प्रवेश परीक्षाओं पर अहम खबरें
- डीडीयूजीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उच्च शिक्षा मंत्री से की भेंट
- डीडीयू प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई से शुरू, एडमिट कार्ड 1 जुलाई की शाम 6 बजे होंगे जारी
- डीडीयूजीयू: अब 10 से कम छात्रों वाले कोर्स नहीं चलेंगे, जानें छात्रों के लिए क्या है नया मौका
- डीडीयूजीयू ने 39 पाठ्यक्रमों के 2 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्ट किया घोषित
- DDU प्रवेश परीक्षा: 4 जुलाई से होगी शुरुआत, इस बार इन कोर्सेज में सबसे ‘कड़ा’ मुकाबला!
- डीडीयूजीयू की छात्राएं बदलेंगी AI का भविष्य, लैंगिक भेदभाव खत्म करने को खास डिजिटल इंटर्नशिप
- डीडीयू प्रवेश परीक्षा: जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होंगी, आवेदन व सुधार की अंतिम तिथि 25 जून तक बढ़ी
- गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिला वैश्विक सम्मान! ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ इम्पैक्ट रैंकिंग्स में पहली बार मिली जगह
- डीडीयू के प्रो. राजर्षि कुमार गौर UPCAR में डिप्टी डायरेक्टर जनरल नियुक्त, मिला ‘बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड’
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में खुलेगा ‘शिक्षा से रोजगार’ कैरियर लाउंज: अब डिग्री के साथ मिलेगी नौकरी!
- दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने ‘हठयोग’ के महत्व पर दिया व्याख्यान
- उर्दू विभाग के अध्यक्ष बने प्रोफेसर राजवंत राव
- गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिले नए लेखाधिकारी: जय गोविंद सिंह ने संभाला पदभार, जानें पूरी डिटेल!
- गोरखपुर विश्वविद्यालय: कुलपति ने मेधावी छात्रों को बांटे लैपटॉप, बोलीं- ‘डिजिटल भविष्य की कुंजी है ये उपकरण!’
- गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र आदित्य ने रचा इतिहास! राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 2
- गोरखपुर विश्वविद्यालय: प्रवेश आवेदन की आखिरी तारीख फिर बढ़ी! 22 जून तक मौका
- डीडीयू में योग की अलख! अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 7 दिवसीय कार्यशाला शुरू
- गोरखपुर विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला! नए सत्र से शुरू होंगे कई नए कोर्स, 294 कॉलेजों को मिली संबद्धता
- छात्रों की बल्ले-बल्ले! डीडीयू ने घटाई बैक पेपर, विलंब शुल्क सहित कई फीसें, जानें पूरी लिस्ट
- डीडीयूजीयू में 2025-26 से शुरू होंगे 5 नए ऑनलाइन और कई रेगुलर कोर्स, जानें क्या होगी फीस!
- कला का धमाल! 125 से अधिक बच्चों ने सीखी लोककला पेंटिंग की बारीकियां
- ‘किस्सा मौजपुर का’ नाटक का पोस्टर विमोचन: हास्य के जरिए दिया जाएगा कन्या भ्रूण हत्या पर बड़ा संदेश
- डीडीयू: एलएलबी ट्यूटोरियल/मौखिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, ये नियम जानना है जरूरी!
- DDUGU का ‘योग बंधन’ वैश्विक मंच पर छाया, 5 देशों के संग योग से जुड़ाव