इवेंट गैलरी

गोरखपुर में योग की अलख: विश्वविद्यालय ने निकाली मैराथन, रामगढ़ ताल पर हुआ भव्य योगाभ्यास!

गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से योग मैराथन का आयोजन.
गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत योग मैराथन और रामगढ़ ताल पर योगाभ्यास का आयोजन। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने योग को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

गोरखपुर, 19 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज सुबह उत्साह, उमंग और अनुशासन के साथ योग मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार इस आयोजन में पूरी ऊर्जा और अनुशासन के साथ एकत्रित था।

योग मैराथन: विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से रामगढ़ ताल तक

योग मैराथन का प्रारंभ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से हुआ, जो रामगढ़ ताल तक जाकर पुनः मुख्य द्वार पर समाप्त हुआ। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में छात्रों, शिक्षकों एवं नगरवासियों ने योग को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। सभी प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर था, जो योग के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा और कुलपति के नेतृत्व में यह आयोजन नगरवासियों के मन को गहराई से स्पर्श करता दिखाई दिया।

गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से योग मैराथन का आयोजन. फोटो: डीडीयूजीयू
गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से योग मैराथन का आयोजन. फोटो: डीडीयूजीयू

आयोजन का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. टंडन ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी आगंतुकों को जीवन में योग को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति के भीतर समत्व, संतुलन और मानसिक शांति को जागृत करता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन जनमानस में योग के प्रति चेतना जाग्रत करने हेतु किया गया है। उन्होंने सभी आगंतुकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

इस आयोजन में संकाय सदस्यों, सेवानिवृत्त आचार्यों, अशैक्षणिक कर्मचारियों, छात्रों, एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स, रोवर्स-रेंजर्स और शोधार्थियों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, संयोजक डॉ. आमोद कुमार राय एवं सह-संयोजक डॉ. सत्यपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के गुरुजनों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के एकत्रीकरण की व्यवस्था की। नगर से पधारे समस्त आगंतुकों का स्वागत प्रो. अनुभूति दुबे ने किया।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, रजिस्ट्रार श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव, वित्त अधिकारी श्री जय मंगल राव, मुख्य नियंता प्रो. विनय सिंह, प्रो. दिनेश यादव, प्रो. राजवंत राव, प्रो. राजर्षि गौर, डॉ. रामवंत गुप्ता, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. दीपेंद्र सिंह, प्रो. जितेंद्र मिश्र, डॉ. कुशल नाथ मिश्र सहित लगभग 700 प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री रामवृक्ष यादव एवं श्री विनय मल्ल ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से योग मैराथन का आयोजन. फोटो: डीडीयूजीयू
गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से योग मैराथन का आयोजन. फोटो: डीडीयूजीयू

रामगढ़ ताल की जेटी पर योगाभ्यास, विश्व को जागरूकता का संदेश

मैराथन के बाद, कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में रामगढ़ ताल की मनोहारी पृष्ठभूमि से संपूर्ण विश्व को योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, समाज के विभिन्न वर्गों के सदस्यों सहित रोइंग और अन्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने रामगढ़ ताल की जेटी पर योगाभ्यास किया।

गोरखपुर की पहचान बन चुका रामगढ़ ताल, इस आयोजन से और भी जीवंत हो उठा। कुलपति ने कहा कि हम योगाभ्यास के साथ-साथ रामगढ़ ताल की सुंदरता को भी देश-विदेश में प्रस्तुत करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने रोइंग खिलाड़ियों को भी संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया।

रामगढ़ ताल की जेटी पर योगाभ्यास, विश्व को जागरूकता का संदेश
रामगढ़ ताल की जेटी पर योगाभ्यास.

इस विशेष आयोजन में प्रो. अनुभूति दुबे, डॉ. आमोद कुमार राय, प्रो. विनय सिंह, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. मनोज द्विवेदी एवं योगाचार्य श्री विनय मल्ल की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन गोरखपुर में योग के प्रति बढ़ती रुचि और उसके वैश्विक महत्व को रेखांकित करता है।



Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक