मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में ₹98 लाख की लागत से रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन लैब बनेगी। साथ ही, इस सत्र से रोबोटिक्स और ऑटोमेशन में माइनर डिग्री पाठ्यक्रम भी शुरू होगा।
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में अब अत्याधुनिक रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन लैब स्थापित की जाएगी। इस लैब का निर्माण ₹98 लाख की लागत से होगा, जिसकी स्थापना के लिए विस्तृत प्रस्ताव मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राबेश कुमार सिंह ने तैयार किया है। इस प्रस्ताव को विद्या परिषद् और वित्त समिति की स्वीकृति भी मिल चुकी है, और अब लैब की स्थापना के लिए आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं।
इतना ही नहीं, इस सत्र से एमएमएमयूटी रोबोटिक्स और ऑटोमेशन में माइनर डिग्री भी देने जा रहा है, जो छात्रों को भविष्य की तकनीकी ज़रूरतों के लिए तैयार करेगा।
रोबोटिक्स और ऑटोमेशन का महत्व और विश्वविद्यालय का दृष्टिकोण
रोबोटिक्स और ऑटोमेशन तकनीक ने विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं। कारखानों में स्वचालित मशीनें तेज़ी और सटीकता के साथ कार्य करती हैं, जिससे लागत कम होती है और गुणवत्ता बढ़ती है। इन तकनीकों ने मानव श्रम को खनन या रासायनिक संयंत्रों जैसे जोखिम भरे कार्यों से भी मुक्त किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी रोबोटिक सर्जरी और ऑटोमेटेड डायग्नोस्टिक्स ने उपचार की सटीकता और पहुँच में सुधार किया है। इसके अलावा, ये प्रौद्योगिकियाँ रोबोट डिज़ाइन और रखरखाव जैसे नए रोज़गार के अवसर भी पैदा करती हैं।
एमएमएमयूटी में लंबे समय से परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ-साथ नई प्रौद्योगिकी पर केंद्रित पाठ्यक्रमों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए न केवल रोबोटिक्स और ऑटोमेशन की लैब स्थापित की जा रही है, बल्कि इस वर्ष से बी.टेक की विभिन्न शाखाओं के लिए रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन में माइनर डिग्री पाठ्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है।
माइनर डिग्री पाठ्यक्रम की संरचना
यह माइनर डिग्री पाठ्यक्रम कुल 20 क्रेडिट का होगा। बी.टेक की किसी भी शाखा का द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी यह माइनर डिग्री पाठ्यक्रम ले सकता है। माइनर डिग्री में विद्यार्थी को रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन से संबंधित 4-4 क्रेडिट के कुल पाँच पेपर पढ़ने होंगे। ये पाँच पेपर निम्नलिखित होंगे:
- इंट्रोडक्शन टू रोबोटिक्स (Introduction to Robotics)
- इंट्रोडक्शन टू एंबेडेड सिस्टम्स एंड माइक्रोकंट्रोलर प्रोग्रामिंग (Introduction to Embedded Systems and Microcontroller Programming)
- सेंसर एंड एक्चुएटर्स (Sensor and Actuators)
- इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन (Industrial Automation)
- मैकेनिक्स ऑफ रोबोटिक्स (Mechanics of Robotics)
ये पाँच पेपर उत्तीर्ण कर लेने पर विद्यार्थी को रोबोटिक्स और ऑटोमेशन में माइनर डिग्री प्रदान की जाएगी। इस माइनर डिग्री से न केवल विद्यार्थियों का कौशल बढ़ेगा, बल्कि उनके प्लेसमेंट में भी सुधार होगा।
लैब में उपलब्ध होंगे उन्नत उपकरण
इस प्रयोगशाला में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने हेतु विभिन्न उन्नत उपकरण उपलब्ध होंगे, जैसे:
- रोबोट आर्टिकुलेटेड विद वेल्डिंग एप्लीकेशन (Robot Articulated with Welding Application)
- रोबोट कोलैबोरेटिव विद विजन सेंसर एंड ग्रिपर (Robot Collaborative with Vision Sensor and Gripper)
- एडवांस पीएलसी ट्रेनर किट (Advanced PLC Trainer Kit)
- एडवांस इलेक्ट्रोन्युमेटिक ट्रेनर किट (Advanced Electroneumatic Trainer Kit)
- एडवांस इलेक्ट्रो हाइड्रॉलिक ट्रेनर किट (Advanced Electro Hydraulic Trainer Kit)
- वर्कस्टेशन (Workstation)
यह प्रयोगशाला विश्वविद्यालय के लिए राजस्व भी अर्जित करेगी। प्रयोगशाला के माध्यम से न केवल एमएमएमयूटी के विद्यार्थियों को, बल्कि बाहर के विद्यार्थियों को भी अल्पकालीन प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इसके साथ ही प्रयोगशाला को उन्नत अनुसंधान केंद्र के रूप में भी विकसित करने की योजना है।
माननीय कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुसंधान और विकास के लिए कटिबद्ध है और उच्च गुणवत्ता के शोध के लिए कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता के शोध से विद्यार्थियों, संस्थान, समाज और राष्ट्र सभी को लाभ मिलेगा। रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन लैब स्थापित होने से उद्योगों को प्रशिक्षित कार्यबल मिलेगा और उच्च स्तरीय शोध भी हो सकेगा, जिससे विद्यार्थियों, विभाग एवं विश्वविद्यालय सभी को अकादमिक लाभ होगा और वित्तीय संसाधन भी बढ़ेंगे। यह पहल छात्रों को उद्योग की बदलती मांगों के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़
- DDUGU ने शोध के क्षेत्र में गढ़े नए मानक, पीएचडी, पेटेंट और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में ऐतिहासिक वृद्धि
- MMMUT School of Medical Sciences को मिली हरी झंडी, एमबीबीएस सहित कई नए कोर्स होंगे शुरू
- MMMUT करेगा वियतनाम के दो विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक समझौता, छात्रों को मिलेगी संयुक्त डिग्री
- डीडीयू में जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ी पहल, परिसर में स्थापित होगा 12 KLD क्षमता का STP
- DDU Special Back Paper Result: 4500 छात्रों की हुई बल्ले-बल्ले, स्नातक अंतिम वर्ष का सत्र बचा
- DDU Gorakhpur: दाखिले का नया रिकॉर्ड 8000 तक पहुंच रहा, जानिए किस कोर्स में आया उछाल
- एमएमएमयूटी गोरखपुर के 8 शिक्षक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल
- गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज में लहराया परचम, IIT जैसी संस्थाओं को छोड़ा पीछे
- एमएमएमयूटी के छात्रों ने तकनीकी समाधानों से जीता दिल, भविष्य के नवाचारों की रखी नींव
- दीक्षारंभ: कुलपति बोलीं, कैंपस लाइफ को पूरे आनंद के साथ जिएं, क्योंकि यही पल हमेशा याद आएंगे
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’ पर संवाद, छात्रों ने दिए रचनात्मक सुझाव
- गोरखपुर के छात्रों के लिए सैमसंग इनोवेशन कैंपस का हैकाथॉन, तकनीकी कौशल को मिलेगा बढ़ावा
- एनआईआरएफ रैंकिंग 2025: डीडीयू को दो श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन के लिए मिलीं बधाइयां
- DDU में ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’: पद्मश्री डॉ. राम चेत चौधरी ने बताया- भोजन ही है सबसे बड़ी औषधि
- DDU की असिस्टेंट प्रोफेसर को मिला 14.36 लाख का शोध-अनुदान, जल प्रदूषण से निपटने में मिलेगी मदद
- NEP लागू करने में गोरखपुर का DDU आगे, 9 दिवसीय कार्यक्रम से शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग
- डीडीयू में रैगिंग रोकने को सख्त कदम, कुलपति के आदेश पर बनीं तीन नई समितियां
- दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में स्पॉट काउंसिलिंग आज से, 10 कोर्सेज की 188 सीटों पर मिलेगा दाखिला
- छह साल बाद डीडीयू को मिली अंतर विश्वविद्यालय खेल की मेजबानी, 15 जनवरी से होगी बास्केटबॉल प्रतियोगिता
- DDU में 1400 सीटें खाली, अगर आपको नहीं मिला एडमिशन तो ऐसे करें अप्लाई, स्पॉट काउंसलिंग शुरू
- MMMUT दीक्षांत समारोह: 1473 छात्रों को उपाधि, 45 को स्वर्ण पदक; राज्यपाल ने दिया ‘विश्व गुरु’ बनने का मंत्र
- MMMUT दीक्षांत: ISRO चीफ के हाथों 21 मेधावियों को 45 स्वर्ण पदक, पावरग्रिड करेगा 14 करोड़ का निवेश
- गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों का वैज्ञानिक कौशल, ‘हाइपरलूप ट्रेन’ ने जीता सबका दिल
- गोरखपुर विश्वविद्यालय: 44वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को दिया राष्ट्र निर्माण का मंत्र
- डीडीयू: 44वां दीक्षांत समारोह आज, 161 पदकों में छात्राओं का जलवा, PhD उपाधियों में बनेगा रिकॉर्ड
- MMMUT के दीक्षांत में इसरो चीफ को मिलेगी D.Sc. की मानद उपाधि, B.Tech टॉपर को मिलेंगे 5 गोल्ड मेडल
- डीडीयू: भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 8 सितंबर को, कुलपति ने किया पोस्टर का विमोचन
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘महिला हुनर हाट’ ने दी महिला सशक्तीकरण को नई दिशा
- डीडीयू से निकला भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का नया प्रतीक चिह्न, डॉ. गौरी शंकर चौहान ने रचा इतिहास
- DDUGU में प्रवेश का दूसरा चरण शुरू, पूर्व विभागाध्यक्ष बने नेपाल आयोग के अध्यक्ष; संस्कृत और विज्ञान का संगम