समाज

UGC NET सॉल्वर गैंग का खुलासा: ₹15 हजार का इनामी आरोपी दिलीप गिरफ्तार, अपनी जगह बैठाया था सॉल्वर

गो गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर पुलिस ने UGC NET परीक्षा में सॉल्वर बैठाने के आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया, जिसपर ₹15 हजार का इनाम था। प्रमोद कुमार पहले ही पकड़ा गया था।

गोरखपुर: यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा में अपनी जगह सॉल्वर बैठाने के आरोपी दिलीप कुमार को रविवार को पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दिलीप पर ₹15 हज़ार का इनाम घोषित था। इस मामले में पुलिस ने सॉल्वर प्रमोद कुमार को परीक्षा के समय ही गिरफ़्तार कर लिया था। अब अभ्यर्थी को भी पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के रेवटा हरिशरण शुक्ल गाँव का निवासी है। बीते 18 जून 2024 को यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर, आर्यनगर, पक्कीबाग को भी एक केंद्र बनाया गया था।

यहाँ पर आरोपी दिलीप ने अपने स्थान पर प्रमोद कुमार नामक सॉल्वर को बैठा दिया था। सॉल्वर प्रमोद ने परीक्षा में शामिल होने के लिए दिलीप से एडवांस में रुपये लिए थे। उसने फ़र्ज़ी दस्तावेज़ भी तैयार किए थे और उन्हीं के ज़रिए परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था।

केंद्र में प्रवेश के दौरान जब प्रमोद की आईडी में लगी फ़ोटो पर संदेह हुआ, तो पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आ गई कि वह दिलीप की जगह परीक्षा देने आया है। पुलिस ने तत्काल सॉल्वर प्रमोद को गिरफ़्तार कर जेल भिजवा दिया था। तब से पुलिस दिलीप की तलाश कर रही थी। दिलीप की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने ₹15 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था।

सीओ कोतवाली, ओंकार दत्त तिवारी ने बताया, “यूजीसी नेट में सॉल्वर बैठाने के मामले में वांछित ₹15 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।”



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…