इवेंट गैलरी

गोरखपुर में योग सप्ताह का भव्य आगाज़! महापौर और विधायक ने बताया ‘योग’ क्यों है जीवन के लिए अमृत

गोरखपुर में योग सप्ताह का भव्य आगाज़! महापौर और विधायक ने बताया 'योग' क्यों है जीवन के लिए अमृत
गोरखपुर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग सप्ताह का उद्घाटन नौका विहार में हुआ। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव व विधायक महेंद्र पाल सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।

गोरखपुर: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले योग सप्ताह का उद्घाटन समारोह शनिवार, 15 जून 2025 को नौका विहार स्थित नौकायन पर आयुष विभाग उत्तर प्रदेश गोरखपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर जनपद के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में पिपराइच के माननीय विधायक श्री महेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे।

गोरखपुर में योग सप्ताह का भव्य आगाज़! महापौर और विधायक ने बताया 'योग' क्यों है जीवन के लिए अमृत

“योग शरीर और मन दोनों को स्वस्थ करता है” – महापौर

मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग हमारे शरीर ही नहीं अपितु मन को भी स्वस्थ करता है।” उन्होंने योग को वैश्विक मंच पर स्थापित करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों को याद करते हुए कहा कि “यह उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज संपूर्ण विश्व 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है।”

गोरखपुर में योग सप्ताह का भव्य आगाज़! महापौर और विधायक ने बताया 'योग' क्यों है जीवन के लिए अमृत

“उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग निरंतर करें” – विधायक महेंद्र पाल सिंह

विशिष्ट अतिथि पिपराइच विधानसभा के माननीय विधायक श्री महेंद्र पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “योग क्रियाओं का अभ्यास हमें अपने जीवन में रोजाना करना चाहिए। जिस प्रकार चांद और सूरज निरंतर हैं, उसी प्रकार योग क्रियाओं को भी निरंतर करने से ही हम उत्तम स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते हैं।”

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर और अपर जिलाधिकारी नगर ने भी योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि किस प्रकार वह अपने पढ़ाई के दिनों में योग क्रियाओं का अभ्यास कर अपने आपको स्वस्थ रखते थे।

70 से अधिक योग साधकों ने लिया प्रशिक्षण

उद्घाटन सत्र में प्रोटोकॉल के अनुसार योग प्रशिक्षकों द्वारा योग क्रियाओं एवं प्राणायाम का अभ्यास योग साधकों को कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक कुमार गौतम द्वारा किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गोरखपुर डॉ. मीनू सोनी ने आगंतुक योग साधकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही आम जनमानस ने भाग लिया।



Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…