We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

डीडीयू

गोरखपुर विश्वविद्यालय: कुलपति ने मेधावी छात्रों को बांटे लैपटॉप, बोलीं- ‘डिजिटल भविष्य की कुंजी है ये उपकरण!’

डीडीयू के तीन मेधावियों को मिला लैपटॉप
गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने मेधावी छात्रों अंशिका त्रिपाठी, कमलेश शर्मा और माधव किशन को लैपटॉप दिए। डिजिटल सशक्तिकरण और बेहतर प्लेसमेंट के लिए यह पहल।

गोरखपुर: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ तीन मेधावी विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. पूनम टंडन के हाथों लैपटॉप प्रदान किए गए। यह आयोजन विश्वविद्यालय के एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल तथा सामाजिक संस्था ‘मेधा’ के संयुक्त सहयोग से संभव हो सका।

डिजिटल पहुंच, ज्ञान और अवसर का माध्यम: कुलपति

इस अवसर पर, एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने कुलपति महोदया का पुष्पगुच्छ और एक पौधा भेंट कर स्वागत किया, जो पर्यावरणीय प्रतिबद्धता और विश्वविद्यालय की हरित सोच का प्रतीक था।

लैपटॉप वितरित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल संसाधनों तक पहुँच छात्रों के आत्मनिर्भर भविष्य की कुंजी है। उन्होंने जोर दिया कि ये लैपटॉप केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि ज्ञान, अवसर और सशक्तिकरण का माध्यम हैं। कुलपति ने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र इन उपकरणों का रचनात्मक और समाजोपयोगी प्रयोग करेंगे। उन्होंने यह भी दोहराया कि विश्वविद्यालय छात्रों को सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार की पहलों को सदैव प्रोत्साहित करता रहेगा।

350 आवेदकों में से तीन का चयन

यह महत्वपूर्ण लैपटॉप वितरण कार्यक्रम ‘गिव इंटरनेट’ और ‘सामा फाउंडेशन’ के सहयोग से संभव हो सका। इस पहल के तहत कुल 350 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से अंशिका त्रिपाठी, कमलेश शर्मा और माधव किशन नामक तीन मेधावी छात्रों का चयन ‘मेधा’ संस्था द्वारा गठित चार सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया गया।

प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें डिजिटल युग में अपनी पहचान सशक्त रूप से दर्ज कराने तथा कंप्यूटर कौशल का सकारात्मक और निर्णायक उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल तकनीकी संसाधन प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने का माध्यम है। उन्होंने आगे कहा कि कुलपति प्रो. पूनम टंडन की प्रेरणा से विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्रों को समयानुकूल दक्षताएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि वे भविष्य में बेहतर प्लेसमेंट के अवसर प्राप्त कर सकें। यह आयोजन उसी दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण है।

इस अवसर पर ‘मेधा’ टीम के प्रतिनिधिगण, चयनित विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।



Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

DDUGU news
डीडीयू कैंपस गो

इतिहास की किताबों से गायब क्रांतिकारियों की दास्तां सुननी हो, तो आज ज़रूर पहुंचें डीडीयू

Gorakhpur: डीडीयू में 25 और 26 सितंबर को 'रिवॉल्यूशनरी मूवमेंट: द मिसिंग पेज फ्रॉम हिस्ट्री' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय
Go Gorakhpur News - ddu protest
डीडीयू कैंपस गो

छात्रसंघ चुनाव: दंडवत पदयात्रा करते वीसी दफ्तर पहुंचे छात्र, धक्का-मुक्की, हंगामा

Gorakhpur: डीडीयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मंगलवार को दंडवत पदयात्रा निकाली. इंदिरा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…