हादसा

क्रिकेट खेल रहा था 11वीं का छात्र, गिरी आकाशीय बिजली और चली गई जान

क्रिकेट खेल रहा था 11वीं का छात्र, गिरी आकाशीय बिजली और चली गई जान
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में हरदिया गांव के सोनू भारती (17) पर क्रिकेट खेलने के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

महावीर छपरा (गोरखपुर): गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार सुबह दोस्तों के साथ बाग में क्रिकेट खेलने गए 11वीं के छात्र सोनू भारती (17) पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बारिश के दौरान हुआ हादसा

घटना रविवार सुबह 10 बजे के करीब की है। सोनू भारती के पिता चंद्रिका भारती ने बताया कि उनका पुत्र अपने दोस्तों के साथ ओबा माई मंदिर के पास बाग में क्रिकेट खेलने गया था। इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गई, तो सोनू घर की ओर भागने लगा। रास्ते में ही उस पर बिजली गिर गई और वह उसकी चपेट में आ गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुँचे और गंभीर रूप से घायल सोनू को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। लेकिन, वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में मातम का माहौल

सोनू तीन भाई-बहनों में मझला था। उसका बड़ा भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि सोनू खुद 11वीं में था। उसकी एक छोटी बहन भी है, जो कक्षा 8 में पढ़ती है। चंद्रिका भारती मजदूरी का काम करते हैं, और सोनू की मां विद्यावती देवी गृहिणी हैं। इस आकस्मिक और दर्दनाक घटना से पूरे परिवार में गहरा मातम छा गया है।

पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया। यह घटना एक बार फिर आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करती है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…