टाउन एरिया

राप्ती नदी में दर्दनाक हादसा: नाव पलटी, एक की डूबने से मौत, 13 ने तैरकर बचाई जान!

राप्ती नदी
गोरखपुर के बड़हलगंज में राप्ती नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 13 ने तैरकर बचाई जान। नेतवार पट्टी गांव के ग्रामीण जमीन की पैमाइश के लिए देवरिया जा रहे थे।

गोरखपुर: ज़िले के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के नेतवार पट्टी गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। 14 ग्रामीणों से भरी एक छोटी नाव (डेंगी) राप्ती नदी में पलट गई। इस हादसे में 13 लोगों ने तैरकर सुरक्षित अपनी जान बचा ली, लेकिन पवारू यादव (55) की डूबने से मौत हो गई। ये सभी ग्रामीण अपनी ज़मीन की पैमाइश कराने के लिए देवरिया जनपद के मदनपुर इलाक़े के कुंडा मुहाल गांव के धनया टोला जा रहे थे।

ज़मीन की पैमाइश के लिए देवरिया जा रहे थे ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक, नेतवार पट्टी गांव के कुछ किसानों की ज़मीन देवरिया जनपद के मदनपुर थाना के कुंडा मुहाल के धनया टोला में स्थित है। रविवार को राजस्व विभाग की ओर से उनकी ज़मीन की पैमाइश होनी थी। इसी सिलसिले में पवारू यादव, ग्राम प्रधान सत्यदेव यादव, शेषनाथ यादव, मुकेश यादव, जयप्रकाश सहित कुल 14 ग्रामीण दोपहर 12 बजे नाव पर सवार होकर नदी पार धनया टोला के लिए निकले थे।

घाट से 20 मीटर पहले पलटी नाव, मचा कोहराम

ग्रामीणों के अनुसार, घाट से मात्र 20 मीटर पहले ही नाव अचानक पलट गई। इस दुर्घटना में नाव में सवार 13 लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन पवारू यादव नदी में डूब गए। सूचना मिलने पर गोताखोरों की मदद से उनका शव नदी से बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही देवरिया की मदनपुर और गोरखपुर की बड़हलगंज पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई। पवारू यादव की मौत की खबर सुनते ही नेतवार पट्टी गांव में कोहराम मच गया और शोक की लहर दौड़ गई।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…