समाज

गोरखपुर: मृत किशोर का भी इलाज करता रहा निजी अस्पताल, ₹4 लाख ऐंठने का आरोप, परिजनों का हंगामा

गो गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर के मोगलहा स्थित निजी अस्पताल में 17 वर्षीय किशोर की मौत के बाद भी इलाज का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा। ₹4 लाख ऐंठने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी।

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती 17 वर्षीय किशोर अमन सिंह की मौत के बाद भी इलाज किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए घरवालों ने रविवार देर रात जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने करीब चार लाख रुपये ऐंठने के लिए मृत मरीज का भी इलाज जारी रखा और उन्हें मिलने नहीं दिया गया।

जानकारी के अनुसार, गुलरिहा क्षेत्र के बरगदही निवासी अमन सिंह (17) पुत्र संदीप सिंह बीते 8 जून को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे मोगलहा स्थित इसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

मृत किशोर के चाचा दिनेश का आरोप है कि “देखने से ही लग रहा था कि मरीज की मौत हो चुकी है, लेकिन सुबह से ही अस्पताल प्रबंधन यह दिलासा दे रहा था कि मरीज की हालत में सुधार है और वह सो रहा है।” दिनेश ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने पैसे वसूलने के लिए जानबूझकर मृत मरीज का भी इलाज जारी रखा।

परिजनों ने बताया कि मामला बढ़ता देख और उनकी आशंकाओं को भांपकर अस्पताल प्रबंधन ने रविवार देर शाम आनन-फानन में मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जब अमन को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, तब डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।

इस घटना के बाद, गुलरिहा पुलिस ने शव को तत्काल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घरवालों का यह भी आरोप है कि अस्पताल संचालक ने इलाज के नाम पर उनसे करीब चार लाख रुपये ऐंठ लिए थे।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि “परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…