गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्धाटन कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

Gorakhpur/Floating Restaurant Inauguration: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखपुर शहर को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के खुलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस और थूक लगाकर रोटियां तो नहीं मिलेंगी. यहां जो भी मिलेगा वो पूरी तरह शुद्ध मिलेगा.

उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम बोले कि आज शहर को फोरलेन और सिक्सलेन सड़कें मिल चुकी हैं. यहां का एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट हो गया है. खाद कारखाना फिर से चालू हो गया है, मेडकिल कालेज बेहतर हुआ और अब पूर्वांचल में एम्स भी सेवाएं दे रहा है. रामगढ़ ताल 1700 एकड़ क्षेत्र में विकसित होकर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. रामगढ़ झील में पहले क्रूज आया और अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा. इससे पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा और न ही थूक लगाकर रोटियां मिलेंगी. यहां जो भी मिलेगा शुद्ध मिलेगा. सीएम ने कहा कि लेक के चारों ओर सड़क बन रही है. जिस गोरखपुर के नाम से 15-20 साल पहले भय होता था, सात वर्ष पूर्व जहां सुविधाओं की कल्पना ही बेमानी थी, वही गोरखपुर अब आधुनिक सोच के साथ विकास और रोजगार का संगम और नया पर्यटन हब बन रहा है.

मुख्यमंत्री ने ग्रीनवुड अपार्टमेंट के आवंटियों को शुभकामनाएं देते हुए जीडीए के अफसरों को निर्देशित किया कि अपार्टमेंट का निर्माण क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए समय से छह माह पहले ही पूरा करें. उन्होंने कहा कि जीडीए ने इसे जुलाई 2027 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, लेकिन उसकी कोशिश होनी चाहिए कि 2027 में मकर संक्रांति के पूर्व ही निर्माण पूर्ण कर आवंटियों को सौंप दें ताकि आवंटी अपने आवास में मकर संक्रांति मना सकें और मकर संक्रांति का प्रसाद अपने इस आवास में ग्रहण कर सकें. उन्होंने कहा कि ग्रीनवुड अपार्टमेंट अच्छे वातावरण में बन रहा है और यहां के फ्लैट्स की कीमतें कुछ ही सालों में कई गुना बढ़ जाएंगी.

इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर पहले क्या था यह किसी से छिपा नहीं है और अब क्या हो गया है यह भी सभी लोग देख रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मात्र सात साल में गोरखपुर में ऐतिहासिक विकास हुआ है. गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात सीएम योगी की प्रेरणा से ही मिली है. उन्होंने कहा कि एक फिल्म स्टार होने के चलते मैं मुंबई से भी जुड़ा हूं लेकिन अब मुझे गोरखपुर मुंबई से भी सुंदर लगता है.

शिक्षा और शोध में नई उड़ान: MMMUT ने वियतनाम के साथ हाथ मिलाया, अब बनेगा वैश्विक शैक्षणिक केंद्र

जल संरक्षण: गोरखपुर नगर निगम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा और UP में पाया पहला स्थान

120 परिवारों को मुख्यमंत्री योगी सौंपेंगे आवास की चाबी, 118 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि, नेताओं ने बताया ‘बहुजन जननायक’

किसानों के विरोध के बाद गीडा का फैसला, सहजूपार में भूमि अधिग्रहण रद्द, सियर गांव का लेआउट भी बदलेगा

छात्रों को मानसिक तनाव से बचाएगा प्रशासन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गोरखपुर में बनेगी विशेष कमेटी

नगर निगम सफाई कर्मचारी हड़ताल की तैयारी में, आखिर क्यों मजबूर हुए ड्राइवर-सुपरवाइजर?

राजपाल यादव सिखाएंगे अभिनय के गुर, गोरखपुर रंग महोत्सव में दिखेगी देशभर के नाटकों की झलक

गोरखपुर जंक्शन पर कार्य जारी, यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अपनी ट्रेन का नया शेड्यूल तुरंत जांच लें

शर्मनाक: नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म के आरोप में पिता पहुंचा जेल, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

महिलाएं हैं राष्ट्र की उन्नति का आधार, मिशन शक्ति 5.0 ने दिया सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन: प्रो. पूनम टंडन

दिल्ली-जयपुर रूट के लिए खजनी और लखनऊ रूट पर शुरू होंगे तीन प्राइवेट बस अड्डे, 9 को लगेगी मुहर













