गोरखपुर में 16 जुलाई 2025 की प्रमुख खबरें: ड्रग इंस्पेक्टर निलंबित, बिजली क्षमता में वृद्धि, पहली अमृत भारत ट्रेन, मिजोरम तक नई ट्रेन और रेलवे मेगा ब्लॉक। जानें शहर के ताजा अपडेट्स।
गोरखपुर: आज गोरखपुर शहर से कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए हैं, जिनमें प्रशासनिक कार्रवाई से लेकर बुनियादी ढाँचे के विकास और रेलवे से जुड़ी अहम घोषणाएँ शामिल हैं। जहाँ एक ओर नशीली दवाओं के कारोबार पर सख्ती दिखाते हुए ड्रग विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरी है, वहीं दूसरी ओर बिजली आपूर्ति में सुधार और नई ट्रेन सेवाओं को लेकर भी अच्छी खबरें हैं। आइए, जानते हैं आज की प्रमुख खबरें विस्तार से:
ड्रग इंस्पेक्टर निलंबित: नशीली दवाओं के कारोबार पर ढिलाई का आरोप
गोरखपुर में नशीली दवाओं के कारोबारियों पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने के आरोप में ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। शासन का आरोप है कि राहुल कुमार अपने अनुसेवक मोहन तिवारी के साथ मिलकर नशीली दवा के कारोबारियों को फायदा पहुंचा रहे थे। राहुल कुमार को मंगलवार को निलंबित किया गया, जबकि मोहन तिवारी को सोमवार को ही निलंबित कर दिया गया था। शासन तक शिकायत पहुंचने के बाद यह कार्रवाई हुई और जांच गोरखपुर के सहायक औषधि आयुक्त को सौंपी गई है। बीते तीन महीनों में केंद्रीय नारकोटिक्स और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है, जिससे बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इस निलंबन से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बिजली आपूर्ति होगी बेहतर: क्षमता वृद्धि से ढाई लाख उपभोक्ता लाभान्वित
बिजली निगम शहर के 6 उपकेंद्रों और एक पारेषण केंद्र की क्षमता बढ़ा रहा है, जिससे करीब ढाई लाख उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज और लोड शेडिंग से राहत मिलेगी। इससे ओवरलोड के कारण पावर ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना भी कम होगी। शहर के तारामंडल, सूरजकुंड, शाहपुर, दुर्गाबाड़ी, इंडस्ट्रियल एस्टेट और मोहद्दीपुर उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। भटहट पारेषण केंद्र की क्षमता वृद्धि का अनुमोदन मिल गया है, जिससे राप्तीनगर, शाहपुर, खुटहन, पादरी बाजार, आयुष विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज उपकेंद्रों के करीब एक लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। राप्तीनगर, रुस्तमपुर और रानीबाग उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि पूरी हो चुकी है, जबकि अन्य पर काम जारी है।
पूर्वोत्तर रेलवे को मिली पहली अमृत भारत ट्रेन: दरभंगा से गोमतीनगर के बीच चलेगी
पूर्वोत्तर रेलवे को अपनी पहली अमृत भारत ट्रेन मिल गई है, जो दरभंगा से गोमतीनगर के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया था। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते अयोध्या, मनकापुर, बस्ती, कप्तानगंज में भी रुकेगी। इसका नियमित संचालन प्रस्तावित है; यह दरभंगा से शनिवार को और गोमतीनगर से रविवार को चलेगी। इसमें स्लीपर और जनरल कोच लगेंगे, जो यात्रियों को किफायती दर पर बेहतर सुविधाएं देंगे। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, दरभंगा से यह ट्रेन दोपहर बाद तीन बजे चलेगी और गोरखपुर से रात 11:25 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 5 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गोमतीनगर से सुबह 8 बजे चलकर दोपहर 1:50 बजे गोरखपुर से छूटकर रात 10 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी। गोरखपुर के रास्ते पहले से ही एक अमृत भारत ट्रेन (15557/15558) आनंदविहार से दरभंगा के बीच संचालित होती है।
Read ….डीडीयू अपडेट्स: नया सत्र शुरू, पहली ‘आर्किटेक्टेड वाटिका’ गुलजार, और NCC बेटियों का कमाल
गोरखपुर से मिजोरम तक नई ट्रेन की तैयारी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पूर्वोत्तर रेलवे को जल्द ही एक और नई ट्रेन मिलेगी जो गोरखपुर के रास्ते गोमतीनगर से सैरांग (मिजोरम) तक चलेगी। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों को जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा देना है। नई रेल लाइन, बैराबी-सैरांग, बनकर तैयार हो गई है। रेलवे बोर्ड इस नई रेल लाइन के जरिए सैरांग तक ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है, जिससे पर्यटक मिजोरम की प्राकृतिक सुंदरता का लाभ उठा सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली में संबंधित अधिकारियों के साथ इस ट्रेन के रूट, ठहराव और समय सारणी पर विस्तृत विचार-विमर्श किया है।
गोरखपुर जंक्शन पर सितंबर में रहेगा मेगा ब्लॉक: कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
गोरखपुर जंक्शन पर 22 से 27 सितंबर तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा डबल लाइन का काम पूरा करना है। फुट ओवरब्रिज (एफओबी) निर्माण के लिए भी ब्लॉक लिए जाएंगे। इस अवधि के दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा डबल लाइन का कार्य अंतिम चरण में है और जुलाई से अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। गोरखपुर जंक्शन पर नया फुट ओवरब्रिज (एफओबी) भी बन रहा है। रेलवे प्रशासन ने नानइंटरलाकिंग का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है, और अनुमति मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 27 सितंबर को निरीक्षण के बाद 28 सितंबर से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।