We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

बाज़ार

बीपी, शुगर की ब्रांडेड दवाएं अब 15% तक हुईं महंगी!

What if BP medicine is missed
अंग्रेजी दवाओं के दाम 10-15% बढ़े, बीपी-शुगर, एलर्जी की दवाएं महंगी हुईं। NLEM में शामिल दवाओं पर सरकार की 1.74% बढ़ोतरी के बाद कंपनियों ने बढ़ाए दाम। मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ।

गोरखपुर: बीपी, शुगर, एलर्जी की ब्रांडेड अंग्रेजी दवाओं के दाम में 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है। कंपनियों ने नए प्रिंट में बढ़ी कीमतों के साथ दवाएं बाजार में उतार दी हैं, जिससे ब्लड प्रेशर, शुगर, एलर्जी जैसी बीमारियों की नियमित दवाएं लेने वाले मरीजों की जेब पर अब अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। फुटकर दवा विक्रेताओं का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने में कई दवाओं के दाम में इजाफा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, सरकार ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिंस (NLEM) में शामिल दवाओं की कीमत में 1.74 फीसदी तक की वृद्धि को मंजूरी दी थी। इसके बाद ही फार्मा कंपनियों ने दवाओं की कीमतों में यह बढ़ोतरी की है। इनमें पेट दर्द, मधुमेह जैसी आम बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं। कीमतों में इस बढ़ोतरी से मरीजों का मासिक बजट सीधे तौर पर प्रभावित होगा।

पादरी बाजार में मेडिकल स्टोर चलाने वाले मिंटू कुशवाहा ने बताया कि कंपनियाँ हर चार से छह महीने पर दवाओं के प्रिंट रेट बढ़ाकर आपूर्ति करती हैं। करीब चार महीने पहले भी इन दवाओं के दाम में दस फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

इसके विपरीत, भालोटिया मार्केट में दवाओं के थोक डीलर राकेश कुमार ने बताया कि कई मोनोपोली दवाओं (जिनका उत्पादन पहले केवल एक या कुछ कंपनियाँ करती थीं) के दाम में गिरावट आई है। ये दवाएं पहले ब्रांडेड दवाओं से भी महंगी थीं। लेकिन, इनके पेटेंट में आने के बाद कई कंपनियों ने इन्हें बनाना शुरू कर दिया है, जिससे इनकी कीमतों में कमी आई है। इनमें कुछ एंटीबायोटिक दवाएं, इंजेक्शन और आइवरमैट्रिन जैसी दवाएं शामिल हैं।

इन दवाओं के दाम में हुई बढ़ोतरी (प्रति पत्ते की कीमत)

  • नारफ्लाक्सटीजेड: पहले ₹108, अब ₹130
  • यूनिएंजाइम: पहले ₹85, अब ₹93
  • मोंटिना-एल: पहले ₹75, अब ₹83
  • पैनटॉप-डी: पहले ₹282, अब ₹309
  • ग्लूफॉरमिन जी: पहले ₹177, अब ₹197
  • ग्लूफॉरमिन जी 2: पहले ₹278, अब ₹306


गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News - Bazar
एडिटर्स पिक बाज़ार सिटी सेंटर

खरीदारी का सीजन शुरू, अगर ग्राहक के साथ हो जाए धोखा तो वह क्या करे

Gorakhpur:बाज़ार के प्रलोभनों के चक्कर में फंसकर अगर हम घटिया सामान या सेवाओं का शिकार होते हैं, तो हमारे पास
अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
बाज़ार

Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत

Gorakhpur: गोरखपुर शहर में बिल का खेल धड़ल्ले से जारी है. ग्राहक सामान की खरीद तो कर लेते हैं, लेकिन
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…