यूपी

यूपी में 60 हजार से ज़्यादा सिपाहियों को मिले नियुक्ति पत्र

यूपी में 60 हजार से ज़्यादा सिपाहियों को मिले नियुक्ति पत्र

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – ‘यूपी दंगा मुक्त हुआ, अब न्याय का शासन है!

लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने 60,244 पुलिस सिपाहियों को बांटे नियुक्ति पत्र। शाह बोले- यूपी दंगा मुक्त हुआ, न्याय का शासन है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में सिपाही भर्ती के 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब नवनिर्माण की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसे विकसित व सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी नवचयनित सिपाहियों की है।

“यूपी अब दंगामुक्त, न्याय का शासन” – अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि “दंगे का गढ़ माना जाने वाला उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह से दंगामुक्त हो चुका है। यहाँ अब न्याय का शासन है, गुंडों का फरमान नहीं चलता।” उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों को अब कोई वीवीआईपी कल्चर नहीं मिलता है। अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें “सबसे सफल और लोकप्रिय मुख्यमंत्री” बताया।

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित, महिला सिपाहियों में आत्मविश्वास

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हुआ है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान देश के 11 राज्यों में नक्सलवाद हावी था, जो अब सिमटकर केवल तीन जिलों में रह गया है। उन्होंने वादा किया कि मार्च 2026 तक ये जिले भी नक्सलमुक्त हो जाएंगे।

नवचयनित सिपाहियों में 12,048 लड़कियाँ भी शामिल हैं। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और आनंद देखकर अमित शाह ने सुकून महसूस किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भर्तियों में पूरा आरक्षण दिया गया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से आतंकी रो रहे: अमित शाह

आतंकवाद पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान पाकिस्तान को तीन बार करारा जवाब दिया गया है। उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी वजह से जो आतंकी पहले भड़काऊ भाषण देते थे, वे अब रो-रोकर इंटरव्यू दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों के मुख्यालय को जमीन में मिला दिया गया और दुनिया को यह संदेश दिया गया कि भारतीयों का खून बहने के लिए नहीं है।

विकास और सांस्कृतिक उत्थान के कार्य

अमित शाह ने बदलते भारत की तस्वीर पेश करते हुए कहा कि भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी नए मुकाम हासिल कर रहा है और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला पहला देश बन चुका है। उन्होंने केदारनाथ, बद्रीनाथ और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण का उल्लेख किया, साथ ही बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने और तीन तलाक खत्म करने जैसे सरकार के फैसलों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को सख्त बनाकर लूट को रोका गया है।

इस कार्यक्रम में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने मंच से कई नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिए, जिनमें संतकबीरनगर के सत्यम नायक, लखीमपुर खीरी के प्रेम सागर, फर्रुखाबाद की शालिनी शाक्य, बलिया के उपेंद्र कुमार यादव, बरेली की शिल्पा सिंह, कानपुर देहात के बीनू बाबू, महोबा के योगेंद्र सिंह, उन्नाव के शिवांश पटेल, वाराणसी के मनीष त्रिपाठी, लखनऊ की रोशन जहां, कानपुर नगर के आजाद कुशवाहा, गोरखपुर की मिथिलेश भट्ट, रायबरेली की सोनी रावत, मऊ की नेहा गोंड और बागपत के सचिन सैनी शामिल रहे।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…