मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाता था अनिरुद्ध
Gorakhpur: शाहपुर सेक्स रैकेट केस में जांच टीम को नए क्लू हाथ लगे हैं. रैकेट का सरगना अनिरुद्ध ओझा फैशन शो के जरिए शहर और आसपास के जिलों की लड़कियों को फंसाता था और उन्हें मॉडलिंग के जरिए फिल्मों और सीरियल में काम दिलाने का झांसा देता था. भरोसा जीतने के लिए उसने बाकायदा ऐसे इवेंट आयोजित किए.
















