एनईआर

प्रयागराज-लालकुआं के बीच चलेगी नई साप्ताहिक विशेष ट्रेन! 19 जून से मिलेगी सुविधा, जानें पूरा टाइमटेबल

एनईआर न्यूज़
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जं. और लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन (04117/04118) चलाने की घोषणा की। 19 जून से 1 अगस्त 2025 तक चलेगी, जानें पूरा शेड्यूल और कोच विवरण।

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन और लालकुआं के बीच एक नई साप्ताहिक विशेष गाड़ी (ट्रेन संख्या 04117/04118) चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन 19 जून से 31 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रयागराज जंक्शन से और 20 जून से 01 अगस्त 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को लालकुआं से कुल 07 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

विशेष गाड़ी का विस्तृत शेड्यूल

04117 प्रयागराज जं.-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी:

  • यह ट्रेन 19 जून से 31 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रयागराज जंक्शन से 23.30 बजे (रात 11:30 बजे) प्रस्थान करेगी।
  • यह दूसरे दिन फतेहपुर से 01.00 बजे, कानपुर सेंट्रल से 03.35 बजे, कन्नौज से 04.50 बजे, फर्रुखाबाद से 06.00 बजे, कासगंज से 08.00 बजे, बदायूँ से 08.55 बजे, बरेली जंक्शन से 09.55 बजे, बरेली सिटी से 10.15 बजे, इज्जतनगर से 10.35 बजे, बहेड़ी से 11.25 बजे और किच्छा से 11.42 बजे छूटकर लालकुआं 12.45 बजे (दोपहर 12:45 बजे) पहुँचेगी।

04118 लालकुआं-प्रयागराज जं. साप्ताहिक विशेष गाड़ी (वापसी यात्रा):

  • यह ट्रेन 20 जून से 01 अगस्त 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को लालकुआं से 14.50 बजे (दोपहर 2:50 बजे) प्रस्थान करेगी।
  • यह किच्छा से 15.17 बजे, बहेड़ी से 15.40 बजे, इज्जतनगर से 16.30 बजे, बरेली सिटी से 17.00 बजे, बरेली जंक्शन से 17.20 बजे, बदायूँ से 18.10 बजे, कासगंज से 19.40 बजे, फर्रुखाबाद से 21.10 बजे, कन्नौज से 22.12 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.40 बजे और दूसरे दिन फतेहपुर से 01.00 बजे छूटकर प्रयागराज जंक्शन 04.30 बजे (सुबह 4:30 बजे) पहुँचेगी।

इस विशेष गाड़ी में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच।
  • जनरेटर से लगेज यान का 01 कोच।
  • एलएसएलआरडी (LSLRD) का 01 कोच।
  • साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोच।
  • शयनयान श्रेणी के 05 कोच।
  • वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 कोच।
  • वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02 कोच।

यह नई विशेष ट्रेन यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प साबित होगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जो प्रयागराज और लालकुआं के बीच यात्रा करते हैं।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…