लखनऊ/नोएडा: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। जापान की दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ने नोएडा में अपने अत्याधुनिक चिप डिजाइन सेंटर का शुभारंभ किया है।
यह सेंटर इसलिए भी खास है क्योंकि यहां विश्व की सबसे उन्नत तीन नैनोमीटर (3nm) की नैनो चिप को डिजाइन किया जाएगा। यह न केवल भारत के तकनीकी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को सेमीकंडक्टर उद्योग का प्रमुख केंद्र (गढ़) बनाने के लक्ष्य को भी मजबूती देगा।
नोएडा में स्थापित रेनेसास का यह चिप डिजाइन सेंटर भारत का पहला ऐसा केंद्र होगा, जहां तीन नैनोमीटर इंटीग्रेटेड सर्किट (एकीकृत परिपथ) का डिजाइन कार्य होगा। यह अत्याधुनिक तकनीक वर्तमान में दुनिया की चुनिंदा कंपनियों के पास ही उपलब्ध है।
इंटीग्रेटेड सर्किट: इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की नींव
इंटीग्रेटेड सर्किट (आईसी) आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का एक जरूरी हिस्सा हैं। इनका उपयोग मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टेलीविजन, कारों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में डेटा को प्रोसेस करने और स्टोर करने के लिए किया जाता है। कंप्यूटर में माइक्रोप्रोसेसर और मेमोरी चिप्स के साथ-साथ मोबाइल फोन, नेटवर्क उपकरण, टीवी, म्यूजिक प्लेयर, मशीनरी, रोबोटिक्स, कार और मोटरसाइकिल जैसे उत्पादों में आईसी का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
रेनेसास: वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गज
सेमीकंडक्टर का निर्माण करने वाली रेनेसास का मुख्यालय जापान की राजधानी टोक्यो में स्थित है। यह कंपनी हिताची और मित्सुबिशी सेमीकंडक्टर इकाइयों का संयुक्त उद्यम है। एक वैश्विक स्तर की कंपनी होने के नाते, चिप डिजाइन की यह क्षमता भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगी। वर्तमान में, रेनेसास के नोएडा केंद्र में 150 विशेषज्ञ कार्यरत हैं, जिनकी संख्या को भविष्य में बढ़ाकर 1500 तक किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश: सेमीकंडक्टर का ‘सुपर हब’
प्रदेश को सेमीकंडक्टर का ‘सुपर हब’ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई सेमीकंडक्टर नीति में सेमीकंडक्टर निर्माण और चिप डिजाइन के संयंत्र स्थापित करने के लिए पूंजीगत सहायता, ब्याज उपादान, जमीन की कीमत, स्टाम्प ड्यूटी और विद्युत शुल्क में छूट जैसे आकर्षक प्रावधान शामिल हैं।
रेनेसास का यह महत्वपूर्ण निवेश न केवल तकनीकी क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक ‘नॉलेज हब’ (ज्ञान केंद्र) के रूप में भी स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
- त्यौहार की मिठास में मिलावट नहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन टीमें आज से सड़कों पर, शुद्धता होगी सुनिश्चित
- स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2025: गोरखपुर नगर निगम की बड़ी पहल, तीन ‘आदर्श वार्डों’ को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपये
- रामजानकी मार्ग पर हादसा: अज्ञात ट्रेलर ने दो बाइकों को रौंदा, एक बाइक सवार भरत पासवान की मौत
- DDUGU ने शोध के क्षेत्र में गढ़े नए मानक, पीएचडी, पेटेंट और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में ऐतिहासिक वृद्धि
- सपा नेताओं ने महर्षि वाल्मीकि को किया याद, ‘सत्य और कर्तव्य’ के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
- कैम्पियरगंज: प्रेम-प्रसंग से नाराज़ भाई ने बहन को नहर में डुबोकर मारा, खुद पुलिस को दी वारदात की सूचना