एमएमएमयूटी

MMMUT गोरखपुर में बंपर भर्ती: 86 अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई!

Madan Mohan Malaviya University of Technology
MMMUT गोरखपुर में 86 अतिथि शिक्षकों की भर्ती। 13 विभागों में चयन प्रक्रिया 24-26 जून 2025 को। आवेदन के लिए ₹1500 का DD अनिवार्य।

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के विभिन्न विभागों में 86 अतिथि शिक्षकों का चयन किया जाएगा। अधिष्ठाता संकाय मामले प्रो. यू.सी. जायसवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के 13 विभागों में अध्यापन के लिए इन अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है। चयन प्रक्रिया 24 से 26 जून, 2025 के मध्य संपन्न होगी।

इन विभागों में होगी भर्ती

इस चयन प्रक्रिया में नवस्थापित शैक्षिक अध्ययन विभाग के अंतर्गत सत्र 2025-26 से शुरू हो रहे 04 वर्षीय ITEP (इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम) हेतु अतिथि शिक्षकों का चयन भी शामिल है। विभागवार चयन किए जाने वाले शिक्षकों की संख्या निम्नानुसार है:

  • एजुकेशनल स्टडीज विभाग (ITEP): विभिन्न विषयों में 04
  • इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग: 06
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग: 09
  • मैकेनिक इंजीनियरिंग विभाग: 06
  • गणित विभाग: 06
  • सिविल इंजीनियरिंग विभाग: 05
  • फार्मेसी विभाग: 11
  • भौतिकी विभाग: 05
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग: 03
  • मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग (अंग्रेजी): 06
  • मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग (अर्थशास्त्र): 02
  • मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग (मनोविज्ञान): 03
  • केमिकल इंजीनियरिंग विभाग: 06
  • रसायन विज्ञान विभाग: 04
  • प्रबंध अध्ययन विभाग: 10

आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

अतिथि शिक्षक के रूप में चयन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन के साथ उपलब्ध आवेदन पत्र को पूर्णरूपेण भरकर, सभी संगत/अपेक्षित अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, और वित्त नियंत्रक, एमएमएमयूटी के नाम जारी किया हुआ ₹1500 का डिमांड ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रमानुसार विश्वविद्यालय में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को अपने समस्त अभिलेखों की मूल प्रति भी सत्यापन हेतु लाना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि को ही लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार संपन्न कराए जाएंगे।

न्यूनतम योग्यता मानदंड:

  • इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी विभागों: AICTE के मानकों के अनुसार।
  • विज्ञान एवं मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विषयों: UGC के मानकों के अनुरूप।
  • शैक्षिक अध्ययन विभाग: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के मानकों के अनुरूप।

मानदेय का भुगतान प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक