एनईआर

बहराइच रूट पर 16 से 21 जून तक ट्रेनों में बड़ा बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट!

एनईआर न्यूज़
बहराइच में रेलवे के आमान परिवर्तन कार्य के कारण 16 से 21 जून 2025 तक वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस, गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी और कई डेमू ट्रेनें निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी।

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के बहराइच-नानपारा आमान परिवर्तन (गेज परिवर्तन) के संबंध में प्री-कमीशनिंग कार्य के लिए बहराइच यार्ड में 16 से 21 जून, 2025 तक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस कार्य के कारण कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट (गंतव्य से पहले समाप्त) या शॉर्ट ओरिजिनेट (निर्धारित स्टेशन से बाद में शुरू) किया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।

प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनें

1. 14213/14214 वाराणसी-बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस:

  • 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस: 16 से 19 जून, 2025 तक वाराणसी से चलने वाली यह ट्रेन बहराइच के स्थान पर गोंडा में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोंडा-बहराइच के मध्य निरस्त रहेगी।
  • 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस: 17 से 20 जून, 2025 तक बहराइच से चलने वाली यह ट्रेन बहराइच के स्थान पर गोंडा से चलाई जाएगी। यह गाड़ी बहराइच-गोंडा के मध्य निरस्त रहेगी।

Readरामगढ़ ताल में हाहाकार! जेएसआर गार्डन के 5 नामी रेस्टोरेंट आग में स्वाहा

2. 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी:

  • 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी: 16 से 21 जून, 2025 तक गोरखपुर से चलने वाली यह गाड़ी बहराइच के स्थान पर पयागपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी पयागपुर-बहराइच के मध्य निरस्त रहेगी।
  • 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी: 16 से 21 जून, 2025 तक बहराइच से चलने वाली यह गाड़ी बहराइच के स्थान पर पयागपुर से चलाई जाएगी। यह गाड़ी बहराइच-पयागपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

3. डेमू (DEMU) गाड़ियां (गोंडा-बहराइच-गोंडा):

  • 75109 गोंडा-बहराइच डेमू: 17 से 19 जून, 2025 तक यह ट्रेन बहराइच के स्थान पर चिलवरिया में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
  • 75110 बहराइच-गोंडा डेमू: 17 से 19 जून, 2025 तक यह ट्रेन बहराइच के स्थान पर चिलवरिया से चलाई जाएगी।
  • 75111 गोंडा-बहराइच डेमू: 16 से 19 जून, 2025 तक यह ट्रेन बहराइच के स्थान पर चिलवरिया में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
  • 75112 बहराइच-गोंडा डेमू: 16 से 19 जून, 2025 तक यह ट्रेन बहराइच के स्थान पर चिलवरिया से चलाई जाएगी।
  • 75113 गोंडा-बहराइच डेमू: 16 से 19 जून, 2025 तक यह ट्रेन बहराइच के स्थान पर चिलवरिया में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
  • 75114 बहराइच-गोंडा डेमू: 16 से 19 जून, 2025 तक यह ट्रेन बहराइच के स्थान पर चिलवरिया से चलाई जाएगी।

उपरोक्त सभी डेमू गाड़ियां अपने निर्धारित स्टेशनों (बहराइच-चिलवरिया) के मध्य निरस्त रहेंगी। यह बदलाव यात्री सुविधा और परिचालनिक सुगमता के लिए किया जा रहा है, ताकि आमान परिवर्तन का कार्य समय पर पूरा हो सके।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक