एनईआर

एनईआर: बेल्लमपल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें, जानें कहां मिलेगा नया स्टॉपेज!

एनईआर न्यूज़
दक्षिण मध्य रेलवे पर तीसरी लाइन निर्माण के कारण बेल्लमपल्ली स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव स्थगित। हुब्बल्लि-बनारस (07323), गोरखपुर-यशवंतपुर (12591), बनारस-हुब्बल्लि (07324) अब सिरपुर कागजनगर रुकेंगी।

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन में सुगमता बनाए रखने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल पर बड़ा बदलाव किया है। बल्हारशाह-काजीपेट खंड पर स्थित रेचनी रोड-बेल्लमपल्ली स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते, कुछ विशेष गाड़ियों का बेल्लमपल्ली स्टेशन पर ठहराव अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। इन गाड़ियों को अब सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर नया ठहराव प्रदान किया जाएगा।

इन गाड़ियों के ठहराव में हुआ बदलाव

1. 07323 हुब्बल्लि-बनारस विशेष गाड़ी:

  • हुब्बल्लि से 14 जून, 2025 को चलने वाली यह विशेष गाड़ी अब बेल्लमपल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  • इसके बजाय, इसे सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। यह गाड़ी सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर सुबह 10:54 बजे पहुंचेगी और 10:55 बजे प्रस्थान करेगी।

2. 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस:

  • गोरखपुर से 21 जून, 2025 को चलने वाली यह एक्सप्रेस अब सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर रुकेगी।
  • यह गाड़ी सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर सुबह 08:29 बजे पहुंचेगी और 08:30 बजे प्रस्थान करेगी।

3. 07324 बनारस-हुब्बल्लि विशेष गाड़ी:

  • बनारस से 17 और 24 जून, 2025 को चलने वाली यह विशेष गाड़ी भी अब बेल्लमपल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  • इसे भी सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। यह गाड़ी सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर सुबह 08:14 बजे पहुंचेगी और 08:15 बजे प्रस्थान करेगी।

Readबहराइच रूट पर 16 से 21 जून तक ट्रेनों में बड़ा बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट!

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन बदलावों की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह परिवर्तन आधारभूत संरचना को मजबूत करने और भविष्य में ट्रेनों के सुगम संचालन को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक