कुशीनगर

कुशीनगर में शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जला ATM, लाखों का कैश भी हुआ खाक! लपटें देख सहमे लोग

कुशीनगर में शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जला ATM, लाखों का कैश भी हुआ खाक! लपटें देख सहमे लोग
कुशीनगर में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जला, लाखों का कैश भी राख। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही सब कुछ तबाह।

कुशीनगर: कुशीनगर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एक एटीएम शॉर्ट सर्किट के कारण धू-धू कर जल गया। आग इतनी विकराल थी कि जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुँचती, पूरा एटीएम जलकर राख हो चुका था। इस भीषण अग्निकांड में एटीएम में रखा लाखों का कैश भी जलकर खाक हो गया।

दमकल पहुँचने से पहले ही सब कुछ हुआ तबाह

यह घटना कुशीनगर में भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज़ी से फैली कि पूरा एटीएम देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटों के साथ जलने लगा। आग की भयावहता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

हालांकि, जब तक दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुँचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एटीएम पूरी तरह से जलकर राख हो गया था, और उसमें रखा सारा कैश भी आग की भेंट चढ़ गया। शुरुआत में लोगों को डर था कि कहीं आग पास के बैंक भवन को भी अपनी चपेट में न ले ले, लेकिन ऐसा होने से पहले ही आग एटीएम तक सीमित रही।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस और बैंक अधिकारी मौके पर पहुँचकर घटना की जाँच कर रहे हैं और नुक़सान का आकलन किया जा रहा है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…