हादसा

रिंग रोड पर हादसा! तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत, CCTV खंगाल रही पुलिस

तेज रफ्तार बनी काल.
गोरखपुर के रामगढ़ताल रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार हिमांशु मिश्रा (28) को मारी टक्कर, इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय हुई मौत। कैंट पुलिस CCTV फुटेज से कार की तलाश में जुटी।

गोरखपुर: रामगढ़ताल रिंग रोड पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार फरार हो गया। कैंट थाना पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार सवार की तलाश में जुट गई है।

मोहद्दीपुर जा रहे थे हिमांशु, टक्कर इतनी तेज थी कि दूर तक घिसटते गए

यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। विष्णुपुरम कॉलोनी निवासी हिमांशु मिश्रा (28) अपनी बाइक से मोहद्दीपुर जा रहे थे। जैसे ही वह ताल रिंग रोड के पास पहुँचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में ज़बरदस्त टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि हिमांशु सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए और बुरी तरह घायल हो गए।

इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शुरू की तलाश

सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुँची। परिजन भी घटनास्थल पर आ गए और हिमांशु को पहले एम्स गोरखपुर ले गए, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। लेकिन, गंभीर हालत को देखते हुए जब उन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस अब रिंग रोड और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक की पहचान की जा सके। इस हादसे ने एक बार फिर रिंग रोड पर तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरों को उजागर किया है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…