एनईआर

खुशखबरी! गोरखपुर-पटना वंदे भारत की तारीख तय, जानें कब से दौड़ेगी यह ट्रेन?

वंदे भारत ट्रेन
गोरखपुर-पटना के बीच इसी महीने 20 जून से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस। रेलवे ने तैयारी तेज की, 8 कोच वाली रेक का होगा इस्तेमाल। सफर होगा आसान।

गोरखपुर: गोरखपुर और पटना के बीच सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म होने वाला है। जानकारी के अनुसार, इस माह की 20 जून से यह ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू कर सकती है। पटना में आयोजित एक उद्घाटन समारोह में नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के संचालन को लेकर अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं।

गोरखपुर से पटना का सफर होगा आसान

वंदे भारत के चलने से गोरखपुर से मुजफ्फरपुर और पटना तक की यात्रा बेहद आसान और आरामदायक हो जाएगी। यह ट्रेन 22549/22550 नंबर की आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो पहले गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज रूट पर चल रही थी। उस रूट पर आठ जून से 16 कोच वाली रेक के चलने के बाद, अब आठ कोच वाली रेक खाली हो गई है, जिसका उपयोग गोरखपुर-पटना मार्ग पर किया जाएगा।

ट्रायल और तैयारी जोरों पर

रेलवे प्रशासन ने खाली हुई आठ कोच वाली रेक की मरम्मत, धुलाई और सफाई का काम शुरू कर दिया है। उद्घाटन से पहले ट्रेन का ट्रायल भी किया जाएगा, जिसकी तैयारी भी रेलवे ने आरंभ कर दी है। ट्रायल के बाद पूरी तरह फिट पाए जाने पर वंदे भारत उद्घाटन के लिए पटना भेजी जाएगी।

Readरेल यात्रियों के लिए अहम खबर: गोरखपुर में 6 महीने तक ट्रेनों के रूट में बदलाव, जानें कौन सी ट्रेनें

जानकारों के अनुसार, गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर-बेतिया-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर-पटना रेलमार्ग पर चलाई जानी है। उम्मीद है कि यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी और रात को करीब साढ़े नौ बजे तक वापस गोरखपुर आ जाएगी।

आपको बता दें कि गोरखपुर और बेतिया दौरे पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ही गोरखपुर-पटना के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, जिसके बाद से ही इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक