🚂 रेलवे और परिवहन की खबरें
कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक 50 ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 24 ट्रेनें पूरी तरह रद्द
गोरखपुर: आगामी सर्दियों में कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक 50 ट्रेनों का संचालन प्रभावित करने का निर्णय लिया है। इनमें से 24 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि अन्य ट्रेनों के फेरे कम किए जाएंगे। रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस और कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस शामिल हैं।
पूजा स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, एक ट्रेन रद्द; कई 22 घंटे तक की देरी से चल रहीं
गोरखपुर: त्योहारी सीजन में चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों की रफ्तार पटरी से उतर गई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनें एक घंटे से लेकर 22 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। अत्यधिक विलंब के कारण रेलवे प्रशासन को हसनपुर रोड-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन को निरस्त भी करना पड़ा।
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे और रोडवेज चलाएंगे विशेष ट्रेनें और 450 बसें
गोरखपुर: मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे और रोडवेज ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे गोरखपुर से नौतनवा और बढ़नी रूट पर दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। वहीं, परिवहन निगम 13 विभिन्न रूटों पर 450 बसें संचालित करेगा।
रेलवे प्रेक्षागृह में ओपन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, सर्वश्रेष्ठ कृतियाँ स्टेशन गैलरी में होंगी प्रदर्शित
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे प्रेक्षागृह में एक ओपन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें प्रोफेशनल चित्रकारों ने रेलवे की थीम पर आधारित खूबसूरत पेंटिंग्स बनाईं, जिनमें वंदे भारत ट्रेन और स्टीम इंजन जैसे विषयों को दर्शाया गया। इस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को रेलवे स्टेशन की गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा।


