🚨 अपराध और कानून-व्यवस्था की खबरें
गोरखपुर दोहरा हत्याकांड: मां-बेटी की क्रूरता से हत्या के छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
गोरखपुर: घोषीपुरवा मोहल्ले में हुई मां-बेटी, शांति जायसवाल और विमला की हत्या के छह दिन बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि हत्यारे ने क्रूरता से वार किए थे। पुलिस को शक है कि हत्यारा कोई परिचित ही था, क्योंकि घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस की जांच सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट चेहरे का अभाव, बड़ी बेटी के बदलते बयान और पुराने आपराधिक मामले जैसी पांच बड़ी उलझनों में फंसी है। अब तक 60 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है।
क्रिप्टो ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर व्यापारी से 17 दिनों में ₹93.61 लाख की बड़ी धोखाधड़ी
गोरखपुर: शहर के एक व्यापारी विजय आनंद लोहिया क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर एक बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो गए, जिसमें उनसे ₹93 लाख 61 हजार ठग लिए गए। जालसाजों ने फेसबुक पर ‘ऋतिका गुप्ता’ के माध्यम से दोस्ती की और उन्हें फर्जी ऐप डाउनलोड कराकर मुनाफा दिखाकर विश्वास में लिया। इसके बाद अलग-अलग खातों में बड़ी रकम जमा कराई गई। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निषाद पार्टी भी साइबर धोखाधड़ी का शिकार, मंत्री संजय निषाद के बेटे के नाम से बना फर्जी Google Pay खाता
गोरखपुर: निषाद पार्टी भी साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गई है। कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के पुत्र डॉ. अमित कुमार निषाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक जालसाज ने उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर एक फर्जी गूगल पे खाता बना लिया। इस फर्जी खाते में पार्टी समर्थकों द्वारा भेजी गई आर्थिक सहायता की राशि चली गई। पुलिस ने जालसाजी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पारिवारिक तनाव और नशे की लत से परेशान दो बच्चियों के पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गोरखपुर: कोतवाली क्षेत्र में दो बच्चियों के पिता मनीष श्रीवास्तव (47) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि वह अपनी मौत के खुद जिम्मेदार हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक नशे की लत का आदी था और पारिवारिक तनाव से गुजर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिमाचल पुलिस हिरासत से चोरी का आरोपी हथकड़ी समेत भागा, उल्टी का बहाना बनाकर दिया चकमा
गोरखपुर: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चोरी का एक आरोपी दीपक पटेल, गोरखपुर में पुलिस हिरासत से हथकड़ी समेत फरार हो गया। कुशीनगर निवासी दीपक को सोलन पुलिस गहनों की बरामदगी के लिए कुशीनगर ले जा रही थी। गोरखपुर में उसने उल्टी करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकला।
बाल सुधार गृह से दो किशोर ग्रिल उखाड़कर और बाउंड्री फांदकर फरार, एक पकड़ा गया
गोरखपुर: गोरखपुर स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए, जब छेड़खानी और चोरी के मामलों में बंद दो किशोर खिड़की की ग्रिल उखाड़कर और बाउंड्री फांदकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक किशोर को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है।
अस्पताल की पार्किंग में अनियंत्रित बोलेरो ने 16 मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को रौंदा
शाहपुर: गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल की पार्किंग में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित बोलेरो ने वहां खड़ी 16 मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को रौंद दिया। चालक ने बताया कि उसका हाथ सुन्न हो गया था और वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।


