गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्धाटन कार्यक्रम में बोले सीएम योगी
Gorakhpur/Floating Restaurant Inauguration: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखपुर शहर को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के खुलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस और थूक लगाकर रोटियां तो नहीं मिलेंगी. यहां जो भी मिलेगा वो पूरी तरह शुद्ध मिलेगा.
उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम बोले कि आज शहर को फोरलेन और सिक्सलेन सड़कें मिल चुकी हैं. यहां का एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट हो गया है. खाद कारखाना फिर से चालू हो गया है, मेडकिल कालेज बेहतर हुआ और अब पूर्वांचल में एम्स भी सेवाएं दे रहा है. रामगढ़ ताल 1700 एकड़ क्षेत्र में विकसित होकर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. रामगढ़ झील में पहले क्रूज आया और अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा. इससे पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.
सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा और न ही थूक लगाकर रोटियां मिलेंगी. यहां जो भी मिलेगा शुद्ध मिलेगा. सीएम ने कहा कि लेक के चारों ओर सड़क बन रही है. जिस गोरखपुर के नाम से 15-20 साल पहले भय होता था, सात वर्ष पूर्व जहां सुविधाओं की कल्पना ही बेमानी थी, वही गोरखपुर अब आधुनिक सोच के साथ विकास और रोजगार का संगम और नया पर्यटन हब बन रहा है.
मुख्यमंत्री ने ग्रीनवुड अपार्टमेंट के आवंटियों को शुभकामनाएं देते हुए जीडीए के अफसरों को निर्देशित किया कि अपार्टमेंट का निर्माण क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए समय से छह माह पहले ही पूरा करें. उन्होंने कहा कि जीडीए ने इसे जुलाई 2027 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, लेकिन उसकी कोशिश होनी चाहिए कि 2027 में मकर संक्रांति के पूर्व ही निर्माण पूर्ण कर आवंटियों को सौंप दें ताकि आवंटी अपने आवास में मकर संक्रांति मना सकें और मकर संक्रांति का प्रसाद अपने इस आवास में ग्रहण कर सकें. उन्होंने कहा कि ग्रीनवुड अपार्टमेंट अच्छे वातावरण में बन रहा है और यहां के फ्लैट्स की कीमतें कुछ ही सालों में कई गुना बढ़ जाएंगी.
इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर पहले क्या था यह किसी से छिपा नहीं है और अब क्या हो गया है यह भी सभी लोग देख रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मात्र सात साल में गोरखपुर में ऐतिहासिक विकास हुआ है. गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात सीएम योगी की प्रेरणा से ही मिली है. उन्होंने कहा कि एक फिल्म स्टार होने के चलते मैं मुंबई से भी जुड़ा हूं लेकिन अब मुझे गोरखपुर मुंबई से भी सुंदर लगता है.
-
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को गोरखपुर का खास बधाई संदेश
-
गोरखपुर में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 123
-
कुशीनगर में गैस कटर से काटकर एटीएम की कैश ट्रॉली चोरी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित
-
लर्निंग डीएल के लिए नहीं लगानी है ऑफिस की दौड़, घर बैठे करें अप्लाई
-
आस्था और निष्ठा का महापर्व है छठ
-
उद्योग जगत में अलग पहचान बना रहे हैं गोरखपुर के ब्रांड
-
इकलौता पर्व जिसमें होती है कलम और दवात की पूजा
-
दवा, दूध, मीट-सब्जी और पानी में मिलावट की शहर में होगी जांच
-
लक्ष्मी पूजनः थाईलैंड से आए कमल के फूल, काशी और कोलकाता से गेंदे की माला
-
लगातार चौदहवीं बार दीपावली पर वनगमन करेंगे योगी आदित्यनाथ
-
डल झील में चलने वाली शिकारा और गोवा की मिनी क्रूज का लुत्फ़ अब रामगढ़ झील में
-
अस्थमा के मरीज हैं तो नो टेंशन, ऐसे मनाएं दिवाली