गाजियाबाद

गूगल से नंबर सर्च करना पड़ा महंगा, DRDO के सचिव के खाते से उड़े लाखों रुपये, जानिए कैसे हुआ खेल

गाजियाबाद न्यूज़
गूगल से अस्पताल का नंबर ढूंढना डीआरडीओ के निजी सचिव अनूप कुमार को भारी पड़ गया। 10 रुपये की ऑनलाइन बुकिंग के चक्कर में मोबाइल हैक हुआ और 1.14 लाख रुपये गायब हो गए। गाजियाबाद पुलिस जांच में जुटी।

गाजियाबाद: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के निजी सचिव अनूप कुमार को गूगल पर एक अस्पताल का नंबर खोजना महंगा पड़ गया। महज 10 रुपये की बुकिंग के प्रयास में उनका मोबाइल फोन हैक हो गया और उनके व उनकी पत्नी के बैंक खातों से कुल 1.14 लाख रुपये उड़ा लिए गए। इस धोखाधड़ी के संबंध में उन्होंने कविनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कविनगर के सहकारी नगर निवासी अनूप कुमार ने बताया कि मार्च की शुरुआत में उनकी तबीयत खराब थी और उन्हें एक बड़े अस्पताल के चिकित्सक से सलाह लेनी थी। इसके लिए उन्हें डॉक्टर के नंबर की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने गूगल पर सर्च करके एक नंबर निकाला और उस पर संपर्क किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को नरेश बताया और कहा कि बुकिंग के लिए उन्हें 10 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे। अनूप कुमार ने कई बार कोशिश की, लेकिन भुगतान सफल नहीं हुआ।

इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से भी प्रयास किया, लेकिन उस खाते से भी पैसे ट्रांसफर होने का कोई मैसेज नहीं आया। कुछ ही देर बाद अनूप कुमार के मोबाइल पर एक लाख रुपये (चार बार में) और उनकी पत्नी के खाते से 14 हजार रुपये (तीन बार में) कटने की जानकारी मिली। उन्हें तुरंत एहसास हुआ कि आरोपी ने उनका मोबाइल हैक करके उनके खातों से यह रकम निकाल ली है।

घटना की जानकारी मिलने पर अनूप कुमार ने तत्काल कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि जिन खातों में यह रकम ट्रांसफर की गई है, उनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस साइबर धोखाधड़ी के इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।



Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…