गूगल से अस्पताल का नंबर ढूंढना डीआरडीओ के निजी सचिव अनूप कुमार को भारी पड़ गया। 10 रुपये की ऑनलाइन बुकिंग के चक्कर में मोबाइल हैक हुआ और 1.14 लाख रुपये गायब हो गए। गाजियाबाद पुलिस जांच में जुटी।
गाजियाबाद: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के निजी सचिव अनूप कुमार को गूगल पर एक अस्पताल का नंबर खोजना महंगा पड़ गया। महज 10 रुपये की बुकिंग के प्रयास में उनका मोबाइल फोन हैक हो गया और उनके व उनकी पत्नी के बैंक खातों से कुल 1.14 लाख रुपये उड़ा लिए गए। इस धोखाधड़ी के संबंध में उन्होंने कविनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कविनगर के सहकारी नगर निवासी अनूप कुमार ने बताया कि मार्च की शुरुआत में उनकी तबीयत खराब थी और उन्हें एक बड़े अस्पताल के चिकित्सक से सलाह लेनी थी। इसके लिए उन्हें डॉक्टर के नंबर की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने गूगल पर सर्च करके एक नंबर निकाला और उस पर संपर्क किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को नरेश बताया और कहा कि बुकिंग के लिए उन्हें 10 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे। अनूप कुमार ने कई बार कोशिश की, लेकिन भुगतान सफल नहीं हुआ।
इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से भी प्रयास किया, लेकिन उस खाते से भी पैसे ट्रांसफर होने का कोई मैसेज नहीं आया। कुछ ही देर बाद अनूप कुमार के मोबाइल पर एक लाख रुपये (चार बार में) और उनकी पत्नी के खाते से 14 हजार रुपये (तीन बार में) कटने की जानकारी मिली। उन्हें तुरंत एहसास हुआ कि आरोपी ने उनका मोबाइल हैक करके उनके खातों से यह रकम निकाल ली है।
घटना की जानकारी मिलने पर अनूप कुमार ने तत्काल कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि जिन खातों में यह रकम ट्रांसफर की गई है, उनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस साइबर धोखाधड़ी के इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गाजियाबाद के इंदिरापुरम पहुंचेंगी, सीएम भी होंगे मौजूद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- गाजियाबाद: जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी अहसान को सीकरी रोड पर मारी गोली
- गाजियाबाद सर्राफा व्यापारी सुसाइड: एक करोड़ की धोखाधड़ी से परेशान ज्वैलरी कारोबारी ने कार में खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में 3 नाम
- गाजियाबाद में महिला पुलिस का ‘शक्ति’ रूप, एनकाउंटर के बाद शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
- गाजियाबाद: पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खाया जहर, मरने से पहले बनाया वीडियो
- गाजियाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष और बेटे को फोन पर जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
- गाजियाबाद: लाल कुआं के पास हुआ भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से महिला कांस्टेबल अनुराधा की मौत
- बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश ढेर, गाजियाबाद में STF ने किया एनकाउंटर
- फिल्म डायरेक्टर को गाजियाबाद पुलिस ने दिया ‘उत्तर’, खाकी को देखकर पैंट हुई ‘गीली’
- गाजियाबाद: 130 की रफ्तार से हिस्ट्रीशीटर ने ट्रैफिक सिपाही को उड़ाया, 34 घंटे बाद हुई मौत
- गाजियाबाद: पति ने बेरहमी से गला रेतकर की पत्नी की हत्या, 14 महीने का बच्चा हुआ अनाथ, आरोपी फरार
- गाजियाबाद: बाइक के सामने आया कुत्ता, संतुलन बिगड़ने से गिरीं महिला दरोगा, हादसे में गई जान









